मानवता की मिसाल बना लायंस क्लब प्रयास,
लेडी लायन जिला महिला चिकित्सालय को चार कूलर भेंट, सुविधाओं के विस्तार में देगा सहयोग

आगरा। सामाजिक उत्तरदायित्व निभाते हुए लॉयंस क्लब प्रयास ने मंगलवार को लेडी लायल जिला महिला चिकित्सालय में नव प्रसूताओं की सुविधा हेतु चार बड़े कूलर भेंट किए। सेवा कार्य का शुभारंभ लायंस क्लब इंटरनेशनल के पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर जितेंद्र चौहान और द्वितीय वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अजय भार्गव द्वारा किया गया।
जितेंद्र चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सामाजिक संस्थाओं को समाज निर्माण में सहभागी बनाने की जो प्रेरणा दी गई है, उसी भावना के तहत लायंस क्लब यह पहल कर रहा है। हमारा प्रयास है कि जिला महिला चिकित्सालय एक आदर्श अस्पताल बने।
क्लब अध्यक्ष आशु मित्तल ने बताया कि यह सेवा कार्य राज्य महिला आयोग अध्यक्ष डॉ. बबीता चौहान के मार्गदर्शन में किया गया है। क्लब भविष्य में भी अस्पताल से जुड़कर उसकी सुविधाओं को बढ़ाने में सहयोग करता रहेगा, जिसमें आवश्यक चिकित्सा उपकरण भी शामिल होंगे।
चिकित्सालय की प्रमुख अधीक्षक डॉ. रचना गुप्ता ने इस सहयोग के लिए क्लब का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर सचिव मनीष बंसल, डॉ. परिणीता बंसल, आशु जैन आदि उपस्थित रहे।


