खबर बदायूं से है जहां एक मदरसा शिक्षक एवं स्टूडेंट इस्लामिक आर्गेनाइजेशन के पदाधिकारी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप है। इतना ही नहीं आरोपी व आरोपी के परिवार पर समझौता न करने पर पीड़िता ने जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। फिलहाल मामले में पुलिस जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की बात कर रही है
मामला बदायूं के अलापुर थाना क्षेत्र का है जहां एक एलएलबी की छात्रा ने एक मदरसा शिक्षक एवं स्टूडेंट इस्लामिक आर्गेनाइजेशन के पदाधिकारी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है और अब शादी करने से इंकार करने की बात कही है। पीड़ित छात्रा ने आज एसएसपी बदायूं को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।पीड़िता के मुताबिक मदरसा शिक्षक स्टूडेंट इस्लामिक आर्गेनाइजेशन का पदाधिकारी है और उसका भाई जमात ए इस्लामी का पदाधिकारी है ।
वहीं पूरे मामले पर बदायूं एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि आज पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय पर आकर शिकायत की है जो प्रार्थना पत्र संबंधित थानाध्यक्ष को भेज दिया गया है और मुकदमा दर्ज कर अ-ग्रिम कार्रवाई की जायेगी।