महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज ने किया नेतृत्व, गीता को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान

Spread the love

गीता का संदेश, जीवन का प्रकाश: आगरा में ‘जिओ गीता परिवार’ का गठन

महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज ने किया नेतृत्व, गीता को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान

आगरा। धर्म और संस्कृति के पावन संगम की भूमि आगरा में सोमवार को एक दिव्य आध्यात्मिक चेतना का संचार हुआ, जब गीता मनीषी, महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज ने ‘जिओ गीता परिवार – आगरा इकाई’ का विधिवत गठन किया।

आवागढ़ हाउस में आयोजित गीता गोष्ठी में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और अनुयायी उपस्थित रहे। इस अवसर पर स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज ने गीता के जीवनोपयोगी संदेशों को सरल भाषा में प्रस्तुत करते हुए कहा कि

गीता चरित्र निर्माण की नींव है। यदि हम इसके वचनों को आत्मसात करें और व्यवहार में लाएं तो जीवन आदर्श बन सकता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि हर व्यक्ति को ‘गीता पढ़ो, गीता पढ़ाओ और गीता को जन-जन तक पहुंचाओ’ का संकल्प लेना चाहिए। विशेष रूप से गृहस्थ जीवन में गीता मार्गदर्शन का अमूल्य स्रोत बन सकती है।

इस मौके पर ‘जिओ गीता परिवार, आगरा’ के पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए महामंडलेश्वर ने

सुरेश अग्रवाल को अध्यक्ष, मनोज अग्रवाल को प्रधान,

और पीयूष श्रीवास्तव को सचिव नियुक्त किया।

स्वामी जी ने निर्देशित किया कि आगरा में शिक्षा और चिकित्सा क्षेत्र के माध्यम से गीता प्रचार-प्रसार को गति दी जाए और युवाओं को संस्कारयुक्त बनाने हेतु अभियान को स्कूलों तक पहुंचाया जाए।

इस अवसर पर मनीष अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, सीताराम मंदिर वजीरपुर के महंत अनंत उपाध्याय, दरिया नाथ मंदिर के महंत सोहेल अग्रवाल, सुजाता अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, विमल गोयल, गौरव अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।