रामबाग में धूमधाम से निकली महाराजा अग्रसेन जयन्ती शोभायात्रा

Spread the love

 

रामबाग में धूमधाम से निकली महाराजा अग्रसेन जयन्ती शोभायात्रा

 

बैंडबाजों संग आकर्षक झांकिया, जगह-जगह पुष्प वर्षा कर हुआ शोभायात्रा का शुभारम्भ,

 

आगरा। अग्रवाल संगठन रामबाग द्वारा बैंड बाजों संग झूमते नाचते हुए महाराजा अग्रसेन जयन्ती की शोभायात्रा निकाली गई। महाराजा अग्रसेन व महारानी माधवी के जयकारों लगाते हुए श्रद्धालुओं पर जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। आकर्षक झांकियों संग महाराजा अग्रसेन व महारानी माधवी की स्वरूप लाजपत अग्रवाल व निर्मला देवी भी रथ पर सवार होकर निकले।

बैंडबाजों संग सबसे आगे थी विध्नविनाशक भगवान गणपति की सवारी। उसके पीछे महालक्ष्मी, नाग कन्याओं व राजकुमारी की आकर्षक झांकियां बैंड बाजों संग निकली तो हर कोई उन्हें देखने के लिए ठहर गया। शोभायात्रा का शुभारम्भ कटरा वजीर खां रामबाग राधाकृष्ण मंदिर से हुआ। जहां सर्वप्रथम महाराजा अग्रसेन की झांकी की आरती अध्यक्ष निशा सिंघल द्वारा की गई। शोभायात्रा क्षेत्र में भ्रमण करते हुए ट्रांसयमुना फेस-1 पहुंची, जहां मंचीय कार्यक्रमों में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सभी राजकुमार व नाग कन्याओं के स्वरूप बच्चों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से संयोजक राजेश अग्रवाल, लक्ष्मीनारायण, विजय, गोपाल, भगवती प्रसाद मित्तल, ओमप्रकाश अग्रवाल, गौरव, मौनू, सोनू, मुकेश, मनीष, सुनीता, रानी, गीता, नेहा, प्रीति, जूही, नेहा, कोमल, रूबी, श्रद्धा, नीलम, लवी, रानी सुनीता, पूजा, श्रद्धा, निहारिका, नमिता पुष्पा पायल, कृष्णा, शैफाली, सीमा, मंजू, गुंजन, प्रियंका आदि उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *