18 राजकुमारों के डोले संग निकली महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा
अग्रवाल संगठन बुन्दू कटरा द्वारा उत्साह व उमंग के साथ आयोजित किया गया महाराजा अग्रसेन जयन्ती महोत्सव
जगह-जगह हुआ शोभायात्रा का स्वागत, विजेता प्रतिभागियों व अग्रमाता-पिता का हुआ सम्मान
आगरा। अग्रवाल संगठन बुन्दू कटरा द्वारा महाराजा अग्रसेन जयन्ती महोत्सव के उपलक्ष्य में धूमधाम से शोभायात्रा का आयोजन किया गया। आकर्षक झांकियों के साथ शोभायात्रा का शुभारम्भ श्रीदुर्गा मां डिफेन्स एस्टेट से महाराजा अग्रसेन की आरती कर किया गया। बैंठबाजों के साथ शोभायात्रा में प्रथम पूज्य गणपति जी की सवारी, कुलदेवी महालक्ष्मी जी की झांकी पीछे था 18 राजकुमारों व 18 नागकन्यों का डोला। अंत में महाराजा अग्रसेन जी के स्वरूप की सवारी (महाराजा अग्रसेन, महेश चंद गर्ग, महारानी माधवी मालती देवी गर्ग) के साथ संगठन के पदाधिकारी शामिल थे। शोभायात्रा का शुभारम्भ राकेश गर्ग ने महाराजा अग्रेसन की प्रतिमा की आरती कर किया। अध्यक्षता मोहनलाल सर्राफ, व विशिष्ठ अतिथि पूर्व विधायक महेश गोयल थे। शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। संगठन के संरक्षक भगवान दास बंसल ने अतिथियों का स्वागत किया।
अग्रधाम सेवा सदन, सेवला में शोभायात्रा का समापन के उपरान्त महाराजा अग्रसेन की आरती कर मंचीय कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। अग्र माता के रूप में वीपी गोयल व सरला गोयल शॉल उढ़ाकर सम्मानित किया गया। मंचीय कार्यक्रम में फैंसी ड्रेस शो में बच्चों ने अपनी प्रतिभा से दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। जगदीश प्रसाद मित्तल के नेतृत्व में युवा मण्डल द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। 15 मेधावी विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य रूप से अध्यक्ष चंद्रमोहन जिन्दल, भगवानदास सिंघल, राजेश बंसल, देवेन्द्र गोयल, दिनेश ग्रवाल, संजय सिंघल, संदीप मित्तल, मनमोहन गोयल, अशोक कुमार मित्तल, रमेश चंद्र मित्तल, उमेश अग्रवाल, विष्णु दयाल बंसल, कल्याण प्रसाद मंगल, दिनेश बंसल, पवन बंसल, अशोक कुमार गोयलराजेश मित्तल, राकेश गोयल, मनोज सिंघल, सतीश गर्ग, अनिल मित्तल, अजय अग्रवाल, विनोद सिंघल, अनुज गोयल आदि उपस्थित थे।