एक पौधा मां के नाम, हरियाली और मातृत्व का अनोखा संगम
माथुर वैश्य इंटरनेशनल क्लब कोहिनूर ने डिवाइडर पर लगाए 51 फलदार एवं छायादार पौधे

आगरा। मां के स्नेह और धरती की हरियाली को समर्पित ‘एक पौधा मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत, माथुर वैश्य इंटरनेशनल क्लब कोहिनूर द्वारा दयालबाग 100 फुटा रोड स्थित ड्रीम वैली अपार्टमेंट एवं डिवाइडर पर वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर 51 फलदार और छायादार पौधों का रोपण किया गया, जिनमें मुख्य रूप से नीम, गुलमोहर और आम के पौधे रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गवर्नर प्रथम अशोक गुप्ता, गवर्नर द्वितीय पीएन गुप्ता, पूर्व गवर्नर राकेश गुप्ता तथा गवर्नर सलाहकार मनोज गुप्ता थे। अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि 2016 में स्थापना के बाद से ही क्लब समाज सेवा के लिए संकल्पित है। हर वर्ष बड़े पैमाने पर पौधारोपण कर उनके संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाता है। उन्होंने कहा कि ‘एक पौधा मां के नाम’ अभियान लोगों में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी और मां के प्रति भावनात्मक जुड़ाव दोनों को मजबूत करता है।
गवर्नर प्रथम अशोक गुप्ता ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि क्लब के इस अभियान ने यह संदेश दिया कि जैसे मां जीवन देती है, वैसे ही पेड़ धरती को जीवन देते हैं। ऐसे प्रयासों से न सिर्फ पर्यावरण सुरक्षित होगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और हरित वातावरण भी मिलेगा।
इस मौके पर मुकेश गुप्ता, विनोद गुप्ता, वीरेंद्र गुप्ता, अनुराधा गुप्ता, संगीता गुप्ता, ड्रीम वैली अपार्टमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष प्रेम माहेश्वरी, अनिल गुप्ता, सुरेश चंद्र आदि उपस्थित रहे।


