आगरा में पुलिस भर्ती परीक्षा देने पहुंचे एमबीए और बीटेक अभ्यर्थी, एआई से फर्जी अभ्यर्थियों पर नजर

Spread the love

आगरा में पुलिस भर्ती परीक्षा देने पहुंचे एमबीए और बीटेक अभ्यर्थी, एआई से फर्जी अभ्यर्थियों पर नजर
आगरा में 24 हजार अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम पुलिस भर्ती के लिए सुबह से केंद्रों पर लगी लाइन यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 23 अगस्त से शुरू हो रही है। आगरा के 27 केंद्रों पर यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगा।

पुलिस-प्रशासन ने पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ तैयारी कर ली गई है। परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी से लैस किया गया है। केंद्र का चप्पा-चप्पा कैमरे की निगरानी में होगा। पुलिस लाइन से इन सभी कैमरों को देखने के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। सुबह 10 बजे की पहली पाली की परीक्षा के लिए 8 बजे से प्रवेश दिया जाएगा। इस दौरान तीन स्तर पर चेकिंग की जाएगी। प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड दिखाना होगा। अगर किसी के पास आधार कार्ड नहीं होगा, वह चालक लाइसेंस या पासपोर्ट दिखा सकते हैं। इनकी ई केवाईसी होने के बाद ही प्रवेश मिलेगा। चेकिंग के लिए 80 अभ्यर्थी के हिसाब से एक की ड्यूटी लगाई गई है।

आधार कार्ड बिना वाले परीक्षार्थियों की होगी ई केवाईसी
भर्ती बोर्ड की तरफ से 126 हेंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर भेजे गए हैं। इसके अलावा भी पुलिस के पास हैं। इनसे केंद्र पर चेकिंग होगी। केंद्रों पर एक केंद्र व्यवस्थापक, एक पुलिस प्रभारी, स्टेटिक मजिस्ट्रेट और एजेंसी की टीम के प्रभारी के अलावा किसी पर मोबाइल नहीं होगा। परीक्षा कक्ष में कोई भी मोबाइल नहीं ले जा सकेगा। आधार कार्ड बिना वाले परीक्षार्थियों की ई केवाईसी की जाएगी, जिनके पास आईडी नहीं होगी, उन्हें केंद्र में एंट्री नहीं दी जाएगी। इसके अलावा ट्रेजरी में स्ट्रांग रूम बनाया गया है, यहां से प्रश्न पत्र कड़ी सुरक्षा में भेजे जाएंगे।
सिटी बसों में भी मुफ्त यात्रा करेंगे अभ्यर्थी
शहर में 100 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन हो रहा है। शुक्रवार सुबह पांच बजे से लेकर रात 11 बजे तक सिटी बसों का संचालन किया जाएगा। सबसे अधिक 60 बसें एमजी रोड पर चलेंगी। प्रभारी अधिकारी अभय सिंह ने बताया कि बसों को इस तरीके से चलाया जाएगा कि यह रेलवे स्टेशन और बस अड्डों को अनिवार्य रूप से कनेक्ट रहें। रोडवेज की तरह ही 23 से 25 अगस्त और 30 से 31 अगस्त तक सभी अभ्यर्थी बसों में मुफ्त में यात्रा कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को परिचालक के पास प्रवेश पत्र की छायाप्रति जमा करानी होगी। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज जोन ने आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा रहा है। यह ट्रेनें शुक्रवार से चलना शुरू होंगी। इटावा-आगरा मेमू का संचालन शुक्रवार और शनिवार को मथुरा तक होगा।
यह ट्रेन सुबह साढ़े दस बजे आगरा के लिए रवाना होगी। इसी तरह से आगरा से बीना के मध्य 25 से 28 अगस्त तक एक विशेष ट्रेन चलाई जाएगी। मथुरा से कानपुर के मध्य 23 से 31 अगस्त तक चलेगी। ट्रेन हर दिन शाम साढ़े छह बजे मथुरा से रवाना होगी। डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि पुलिस भर्ती के लिए पिछले 15 दिनों से तैयारियां चल रही थीं। सभी तैयारी पूरी हो गई है। केंद्रों पर ड्यूटी देने वाले स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्रों व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षक समेत सभी कर्मचारियों की ब्रीफिंग के साथ एक रिहर्सल भी हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *