संजय प्लेस में नगर निगम और कारोबारियों ने मिलकर हटवाया मलवा
शहर की स्वच्छता और सुंदरता की दिशा में निगम की पहल
अभियान में दो सौ कर्मचारी और अधिकारी समेत भारी मशीनों का उपयोग किया गया
आगरा। शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के उद्देश्य से नगर निगम प्रशासन रविवार को कारोबारियों के साथ मिलकर सीएनडी वेस्ट (कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलिशन वेस्ट) के खिलाफ संजय प्लेस में विशेष अभियान चलाया। अभियान में दो सौ सफाई कर्मियों के साथ ही आधा दर्जन सफाई नायक ने तो भाग लिया भी कारोबारियों ने भी अभियान को सफल बनाने में सहयोग किया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम ने बताया कि निगम लगातार सफाई और अतिक्रमण हटाने जैसी कार्रवाइयों के साथ-साथ निर्माण व ध्वस्तीकरण से उत्पन्न मलबे को हटाने के लिए भी सक्रिय है। इसी कड़ी में रविवार संजय प्लेस कम्प्यूटर मार्केट और कपड़ा मार्केट में अभियान चला कर बीस ट्रैक्टर कचरा और आठ ट्रक सीएनडी वेस्ट उठाया गया।
अभियान को सफल बनाने के लिए बीस ट्रैक्टर, दस जेसीबी और लोडर भी प्रयोग किये गये। इस दौरान जेड एस ओ हरी पर्वत जितेन्द्र सिंह,एस एफ आई संजीव यादव, राघवेन्द्र सिंह के अलावा संजय प्लेस कम्प्यूटर मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष आर एस
सेंगर मिडिया प्रभारी चतुर्भुज तिवारी कपड़ा मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक अरोड़ा और
समेत तमाम अन्य कारोबारियों ने सहयोग किया। कारोबारियों ने नगर निगम के प्रयासों की प्रशंसा की।
सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य शहर की सड़कों और सार्वजनिक स्थलों से सीएनडी वेस्ट को हटाकर यातायात और नागरिकों को होने वाली दिक्कतों से राहत दिलाना है। निगम प्रशासन की यह कोशिश है कि शहर को साफ-सुथरा रखने में नागरिक भी अपना योगदान दें और निर्माण कार्य के दौरान मलबे को इधर-उधर फेंकने के बजाय निर्धारित स्थलों पर ही डलवाएं। उन्होंने कारोबारियों और आमजन से अपील की कि इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें ताकि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके।


