अक्षय तृतीया महोत्सव पर श्री प्रेमनिधि जी मंदिर में ठाकुर जी का भव्य चंदन श्रृंगार, भक्तों ने लिया चरण दर्शन का लाभ
आगरा, 30 अप्रैल: नाई की मंडी स्थित श्री प्रेमनिधि जी मंदिर में अक्षय तृतीया महोत्सव पर भव्य धार्मिक आयोजन संपन्न हुआ। इस पावन अवसर पर ठाकुर श्री श्याम बिहारी जी का चंदन से विशिष्ट श्रृंगार किया गया और उन्हें फूलों से सजे भव्य बंगले में विराजमान किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत भक्तों ने ठाकुर जी के चरणों के दर्शन कर आनंदपूर्वक आशीर्वाद प्राप्त किया। श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति में भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें भक्त भक्ति रस में झूम उठे। संध्या के पश्चात सभी उपस्थित भक्तों को सत्तू का भोग और प्रसादी वितरित की गई।
मुख्य सेवायक श्री हरिमोहन गोस्वामी ने बताया कि अक्षय तृतीया को ठाकुर जी की सेवा में एक प्रमुख उत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस दिन ठाकुर जी का संपूर्ण श्रृंगार चंदन से किया जाता है तथा उन्हें चंदन की पिछवाई भी धारण करवाई जाती है। इस वर्ष ठाकुर जी का श्रृंगार सुमित गोस्वामी द्वारा किया गया।
यह आयोजन प्रेम, श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक बनकर सभी श्रद्धालुओं के लिए एक दिव्य अनुभव रहा।