आगरा।श्री भैरव अष्टमी के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले विशाल भंडारे और फूल बंगला का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सभी को सादर आमंत्रित किया कि 23 नवम्बर 2024, शनिवार को शाम 5 बजे से श्री बाल भैरवनाथ जी का भंडारा और फूल बंगला कार्यक्रम शहरवासियों के सहयोग से
आयोजित हुआ और सभी को परिवार सहित आमंत्रित किया गया। इस आयोजन में पूजा, भंडारा, और फूल बंगला के आयोजन का विशेष महत्व होता है, जो धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं का हिस्सा है। इस कार्यक्रम में “पोला भाई ग्रुप” द्वारा उपस्थित सभी का हार्दिक स्वागत किया गया और अंत में भैरव बाबा की जयकारे लगाए गए हैं – “जय बाबा की”, “जय माता दी”, “जय भवानी”। कार्यक्रम अध्यक्ष संजय चोपड़ा, गुरु प्रसाद जी,लोकेंद्र शर्मा, पोला भाई, राजेंद्र भाई, विकास शर्मा ,मनीष गोयल ,अशोक (अचार वाले) श्याम भाई ,गुड्डन जैन मुख्य रूप से यह लोग उपस्थित रहे