कंपोजिट विद्यालय श्यामा देवी में विद्यालय स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन तथा वीर बाल दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताएं

Spread the love

कंपोजिट विद्यालय श्यामा देवी में विद्यालय स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन तथा वीर बाल दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताएं

आगरा। कंपोजिट विद्यालय श्यामा देवी एवं प्राथमिक विद्यालय मंडी सईद खां में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन माननीय पार्षद श्रीमती प्रवेश पटेल एवं माननीय पार्षद श्री शशिकांत गुप्ता जी तथा खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र श्री सुमित कुमार सिंह जी द्वारा फीता काटकर किया गया।

विज्ञान प्रदर्शनी दो वर्गों में आयोजित की गई प्रथम वर्ग कक्षा 1 से 5 तथा द्वितीय वर्ग कक्षा 6 से 8।

बच्चों द्वारा बहुत ही अच्छे ढंग से स्वच्छता,स्वास्थ्य के ऊपर ज्वालामुखी,सौरमंडल,सौर ऊर्जा,जल बचाओ, पर्यावरण बचाओ,चंद्रयान, ग्रीन हाउस,हाइड्रॉलिक मशीन, दिन रात का होना आदि मॉडल बनाए।

परीक्षक के रूप में अलका यादव एवं मनीषा गौतम द्वारा सभी मॉडलों का परीक्षण किया गया। प्राइमरी वर्ग में संजना (वाटर फिल्टर) कक्षा 5 प्रथम, दिया (ज्वालामुखी )कक्षा 5 द्वितीय तथा आफिया (चंद्रयान)तृतीय रही। जूनियर वर्ग में वीर,विष्णु,शिवम का समूह(सेटेलाइट) प्रथम,अंकित(हाइड्रॉलिक लिफ्ट )द्वितीय तथा लोकेश (ग्रीन हाउस) तृतीय रहा।

पार्षद श्री मती प्रवेश पटेल, पार्षद श्री शशि कांत गुप्ता जी तथा खंड शिक्षा अधिकारी सुमित सिंह जी एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिव कुमार शर्मा द्वारा सभी बच्चों को प्रमाण पत्र और विजेता बच्चों को स्मृति चिन्ह वितरित किए।

इस अवसर पर नगर क्षेत्र के एआरपी कर्ण सिंह धाकड़,सुनील शाक्य, मोहम्मद रेहान मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा वीर बाल दिवस के अवसर पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता भाषण प्रतियोगिता आदि के भी प्रमाण पत्र वितरित किए गए निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 7 की तारिणी प्रथम कक्षा 7 की पूजा द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तथा भाषण प्रतियोगिता में अक्षाबी ने प्रथम तथा बेबी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विज्ञान प्रदर्शनी की सभी व्यवस्थाएं विद्यालय स्टाफ रेनू खरे, कविता जैन, सरिता जैन,पिंकी प्रतिभा सिंह,विनीता,सोनिया सलूजा ने संभाली। शिव कुमार शर्मा प्रधानाध्यापक द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर धन्यवाद दिया।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *