नागरी प्रचारणी सभा में साहित्य साधिका समिति के तीजोत्सव की छाई ‘हरियाली’
हरियाली चहुँ ओर बिछी, आनंदित मन का आँगन नागरी प्रचारणी सभा में साहित्य साधिका समिति के तीजोत्सव की छाई ‘हरियाली’ नारी सशक्तीकरण की मिसाल उपन्यास ‘गाथा पंचकन्या’ की रचनाकार रेनू ‘अंशुल’ को प्रदान किया सारस्वत सम्मान आगरा। साहित्य साधिका समिति द्वारा सोमवार को नागरी प्रचारिणी सभा परिसर में धूमधाम से हरियाली तीज उत्सव मनाया…


