पेरिस ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने के बाद से पाकिस्तान के अरशद नदीम लगातार सुर्खियों में हैं.
उन्होंने इतिहास रचते हुए ना केवल 40 वर्षों में पाकिस्तान के लिए पहला व्यक्तिगत ओलंपिक गोल्ड मेडल जीता,
बल्कि अपने 92.97 मीटर के शानदार थ्रो के साथ ओलंपिक में रिकॉर्ड भी बना दिया.
इसके बाद से उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है और उन्हें तरह-तरह के गिफ्ट्स मिल रहे हैं.
इस कड़ी में पाकिस्तान के पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज भी मंगलवार को अरशद नदीम से मिलने उनके गृहनगर मियां चन्नू पहुंचीं.
प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, मरियम ने एथलीट के विजयी थ्रो के उपलक्ष्य में अरशद को 10 करोड़ रुपये का चेक सौंपा,
जिसकी घोषणा उन्होंने पहले ही कर दी थी. साथ ही एक कार भी सौंपी,
जिसका स्पेशल रजिस्ट्रेशन कराया गया है और इस कार का नंबर है- PAK-92.97. यह नंबर अरशद के रिकॉर्ड बनाने वाले थ्रो से मैच करते हुए रजिस्टर्ड किया गया है.