आतंकवाद के विरुद्ध सकारात्मक सोच का संकल्प : सेकंड चांस संस्था ने आयोजित की प्रेरणादायक विचार गोष्ठी
आगरा। सेकंड चांस संस्था द्वारा रविवार को खंदारी चौराहा स्थित सेकंड चांस स्टोर पर “आतंकवाद के कारण उत्पन्न अराजक माहौल से सकारात्मक सोच के साथ कैसे निपटा जाए” विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग अध्यक्ष डॉ बबिता चौहान थीं। भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, शहर के वरिष्ठ चिकित्सक, उद्यमी तथा समाजसेवी बड़ी संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
संस्था की ओर से रेणुका डंग, डॉ. सारिका श्रीवास्तव, मयूरी मित्तल और रॉबिन जैन ने अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम का कुशल संचालन श्रुति सिन्हा और संजीव चौबे ने किया।
राज्य महिला आयोग अध्यक्ष डॉ बबिता चौहान ने कहा, “आतंकवाद का सबसे बड़ा प्रतिकार जागरूक समाज और अडिग राष्ट्रभक्ति से संभव है। हमें हर स्तर पर शांति और एकता के प्रयास करने चाहिए।”
भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने कहा, “सकारात्मक सोच और सामाजिक एकजुटता ही आतंकवाद के खिलाफ सबसे मजबूत हथियार है।”
रेणुका डंग ने कहा, “हमें निराशा के माहौल को सकारात्मक प्रयासों से चुनौती देनी होगी। समाज में भरोसे और सहयोग की भावना मजबूत करनी होगी।”
अशु मित्तल ने कहा, “स्वस्थ मानसिकता और युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा का संचार आतंकवाद के विरुद्ध सबसे प्रभावी उपाय है।”
डॉ नरेंद्र मल्होत्रा ने कहा, “देश की युवा पीढ़ी को आतंकवाद के विरुद्ध जागरूक बनाना समय की आवश्यकता है। लोग आतंकवादियों के मंसूबे पूरे न होने दें। कश्मीर जाना न छोड़ें।
डॉ जयदीप मल्होत्रा ने कहा कि आत्म मंथन का आज समय आ चुका है। 15 वीं सदी से ये युद्ध हम झेल रहे हैं। सेक्युलर सोच का समय अब नहीं रहा।
डॉ रंजना बंसल ने कहा कि हिंदू राष्ट्र यदि अभी नहीं भारत बना तो हिंदू ही नहीं बचेंगे।
आरएसएस के श्यामजी ने कहा, “राष्ट्रहित सर्वोपरि है। हमें एकजुट होकर देश विरोधी ताकतों को जवाब देना चाहिए।”
गोष्ठी के अंत में सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने राष्ट्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और समाज में शांति, सद्भावना और सकारात्मकता के प्रसार का संकल्प लिया। दो मिनट का मौन के साथ गोष्ठी का समापन हुआ। गोष्ठी में सुनील जैन, डॉ अशोक विज, स्क्रॉडन लीडर एके सिंह, सुधीर नारायण, संजय डंग, डॉ मुनीश्वर गुप्ता, पार्षद शरद चौहान, डॉ संदीप अग्रवाल, सोनी त्रिपाठी आदि ने अपने विचार रखे। रजत जैन, विवेक शुक्ला, अवधेश उपाध्याय, एस के बग्गा, अंजू दियालानी, नीतू चौधरी आदि उपस्थित रहीं।