पुलिस नव वर्ष तैयारी ड्रिंक एंड ड्राइव की चेकिंग शुरू होटल रूफटॉप कैफेस विशेष सुरक्षा

Spread the love

पुलिस नव वर्ष तैयारी ड्रिंक एंड ड्राइव की चेकिंग शुरू होटल रूफटॉप कैफेस विशेष सुरक्षा

आगरा।ताज नगरी में नव वर्ष 2026 को लेकर आगरा पुलिस ने प्लान तैयार कर लिया है आज से ही ड्रिंक एंड ड्राइव की चेकिंग शुरू हो जाएगी साथ ही आपको बताना सेक्टर स्कीम लागू कर दी गई है आगरा शहर को 6 जॉन और 18 सेक्टर में बांट दिया गया है हर जोन के प्रभारी एसीपी रहेंगे रोड पर भी जिग जैक वेरी गेटिंग की जाएगी ताज नगरी आगरा में लोकल पब्लिक के साथ द लगभग 1 लाख पर्यटक प्रतिदिन आगरा पहुंच रहा है तो वह भी जश्न में शामिल होगा जिसको लेकर होटल रूफटॉप कैफेस के आसपास भी विशेष सुरक्षा व्यवस्था रखी जाएगी नव वर्ष सौहार्दपूर्ण माहौल में लोग मना सके इसके लिए आगरा पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है