गुरुकुल किड्ज़ में धूमधाम से पूल पार्टी मनाई गयी
आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर ४ ए में स्तिथ गुरुकुल किड्ज़ एकेडमी में बीट द हीट थीम पर आयोजित पूल पार्टी का बच्चों ने जमकर लुत्फ़ उठाया। पूल पार्टी में मौसम से राहत पाने के लिए छात्रों-छात्राओं ने खूब मौज मस्ती की।
स्कूल में अस्थाई पूल लगाए गए जिसमें बच्चों ने नहाने का आनंद लिया I गर्मी में जब संगीत की धुनों के साथ पूल के ठन्डे पानी में बच्चे पहुंचे, तो मस्ती और धमाल के माहौल में झूमने लगे I छात्रों का उत्साह एक अलग सी अनुभूति प्रदान कर रहा था । कार्यक्रम के दौरान बच्चों के लिए फ़ूड स्टाल भी लगायी गयी जिसमे बच्चों को फल एवं शरबत दिया गया। पार्टी के बाद बच्चों को मूवी भी दिखाई गयी। इस कार्यक्रम को यादगार बनाने के लि एबच्चों के फोटो भी खींचे गए।
उप-प्रधानचार्या श्री मति राधा मिश्रा जी ने बताया कि इस प्रकार की गतिविधिया करना बहुत जरुरी है इस प्रकार कि गतिविधियों से मन को तरोताजा करने के साथ साथ बच्चों के मानसिक विकास में ऊर्जा का संचरण होता है I
प्रधानाचार्या श्रीमती हेमलता जौहरीजी ने आश्वासन दिया की वे बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार देने का प्रयत्न करेंगे जिससे की वे अपने जीवन में सफल बने और बताया की वे आगे भी इस तरह के कार्यकमो का आयोजन करते रहेंगे I
इस अवसर पर श्रीमती दीप्ति शर्मा, श्रीमती नेहा सचदेव, सोनम शर्मा, हरिप्रिया, मानवी, रश्मि, उर्वशी सिंह तथा नीलम शर्मा आदि भी उपस्थित रहे तथा इस कार्यक्रम में अपना योगदान दियाI