विद्यार्थी परिषद आगरा महानगर द्वारा किया गया पुरस्कार वितरण समारोह
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आगरा महानगर द्वारा नगर खेलो कुंभ के अंतर्गत पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ प्रांत उपाध्यक्ष डॉ राजेश लवानिया महानगर अध्यक्ष डॉ राजेश कुशवाह , प्रांत खेलो भारत संयोजक सुब्रत हरदेनिया,विभाग छात्रा प्रमुख टीना बघेल,महानगर मंत्री शिवांग खंडेलवाल ने दीप प्रज्वलन कर किया ।
कार्यक्रम में 17 जनवरी से 20 जनवरी तक हुए विभिन्न खेलो जैसे दौड़, चैस, कबड्डी, बास्केटबॉल, बॉलीबॉल आदि खेलो के प्रतिभागियों व जीती हुई टीमों को सम्माननीत किया गया है
मुख्य वक्ता प्रांत उपाध्यक्ष डॉ राजेश लवानिया ने बताया कि खेलो के प्रति ज्यादा से ज्यादा कैसे युवा जागरूक हो एवं अपने देश के लिए मेडल लाएं इसीलिए इस कार्यक्रम को खेल कुम्भ का नाम दिया गया जिससे बड़ी संख्या में युवा खेलों में प्रतिभाग करें और देश का नाम रौशन करने की भावना से खेले। आज ओलंपिक खेलों में हमारे खिलाड़ी मेडल लाकर देश के प्रतिनिधित्व को मजबूत कर रहे है।
महानगर अध्यक्ष डॉ राजेश कुशवाह ने बताया कि विद्यार्थी परिषद युवाओं के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए हर क्षेत्र में अलग अलग आयामो के माध्यम से उनको मंच देकर सम्मानित करने का काम कर रहा है। विद्यार्थी परिषद ने हमारे खिलाड़ियों के उत्साह को बढ़ाने एवं उनकी प्रतिभा को समाज के मध्य लाने हेतु पूरे देश के अंदर नगर खेल कुम्भ का आयोजन किया जा रहा है।
प्रांत खेलो भारत संयोजक सुब्रत हरदेनिया ने बताया कि ABVP आगरा महानगर द्वारा 17 से 21 जनवरी नगर खेल कुम्भ के अंतर्गत कबड्डी बॉलीबॉल बास्केटबॉल दौड़ चैस आदि खेलों का आयोजन किया गया एवं आज इस पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम में विजेता टीम को 4100 रुपये एवं उपविजेता टीम को 2100 रुपये धनराशि, ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट वितरित किया गया एवं प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट वितरित किया गया। ताकि खिलाड़ियों में खेल के प्रति जो समर्पण का भाव है उसको मजबूती मिले और वह जी जान लगाकर अपना प्रदर्शन करें।
धन्यवाद ज्ञापन महानगर मंत्री शिवांग ने दिया एवं कार्यक्रम का संचालन श्वेता गोयल द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से महानगर संगठन मंत्री गौरव यादव,महानगर उपाध्यक्ष डॉ नीलमकान्त,प्रान्त सह मंत्री पुनीत कुमार,प्रान्त निजी विश्वविद्यालय कार्य संयोजक कर्मवीर बघेल,हर्ष चौधरी,ईशा, दीक्षा,श्वेता,तपस्या,अनन्या, कनक,भूमिका,माही,तेजपाल, देव,अक्षत,प्रथम,पीयूष,प्रांजल, विवेक,अनमोल,आशीष, चिराग आदि कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।