Pushpa 2 Box Office Collection: ‘पुष्पा 2’ ने बॉलीवुड को पछाड़ा! पहले दिन हुई छप्पर फाड़ कमाई, बनाया ये नया रिकॉर्ड
Pushpa 2 Box Office Collection: जिस बात का एक दिन पहले तक सभी फिल्ममेकर्स को डर सता रहा था, कहीं हमारी फिल्म का रिकॉर्ड न टूट जाए. वो डर अब सच हो चुका है. क्योंकि रिकॉर्डस बनते ही टूटने के लिए है और ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) की आंधी में ऐसा होना मुश्किल का काम नहीं था. अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के स्टाइल में कहें तो- Rapa Rapa सबको ठिकाने लगा दिया गया है. लाइव ट्रेकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन भारत से 175.1 करोड़ की कमाई कर ली है.
अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ ने वो सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं, जिन्हें छूना तो दूर, वहां तक कोई सालों से पहुंचने की हिम्मत नहीं कर पा रहा था. हालांकि, फर्स्ट डे कलेक्शन में बुधवार (4 दिसंबर) की रात को हुए पेड प्रीव्यू भी शामिल है. वहीं पुष्पा ‘राज’ के आगे ‘जवान’ भी घुटने टेंकने पर मजबूर हो गया है.