आगरा।बाल दिवस के उपलक्ष्य में कंपोजिट विद्यालय छलेसर में नगर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गौड़ के आदेश के क्रम में खंड शिक्षा अधिकारी सुमित सिंह के निर्देशन में नगर क्षेत्र के समस्त परिषदीय विद्यालय के बच्चों के बीच खेल कूद प्रतियोगिता सम्पन्न हुई, जिसमें 400, 200,100 एवं 50 मीटर की दौड़ बालक और बालिकाओं एवं प्राथमिक व जूनियर स्तर पर की गई, जिसमें 400 मीटर दौड़ नगला रामबल विद्यालय से वरुण ने जीती, 200 मीटर में अर्जुन और संगीता कंपोजिट विद्यालय छलेसर, 100 मीटर मोहित कंपोजिट विद्यालय कालिंदी विहार,काकुल कंपोजिट रामबल और 50 मीटर में जय कंपोजिट विद्यालय शाहदरा व किंजल कंपोजिट विद्यालय छलेसर से प्रथम स्थान पर रहे, इस प्रतियोगिता के विजेताओं को एआरपी कर्ण सिंह धाकड़ एवं सुनील शाक्य ने मैडल पहना कर उत्साह वर्धन किया, यह प्रतियोगिता नगर खेल कूद प्रभारी देवेंद्र कुमार के पर्यवेक्षण में हुई, कार्यक्रम की व्यवस्था हेतु प्रीती सक्सेना,अलका यादव, मनीषा गौतम,अपूर्वा शर्मा, रेखा रानी,वीरेश कुमार, विष्णु शर्मा,नरेश कुमार, सुभाष चंद्र के द्वारा की गई, इस मौक़े पर राजेश्वर सिंह, हेमंत कर्दम, संजीव शर्मा, चंद्र पाल गौतम, लोकेन्द्र सिंह व देवेश छोकर, सोनिया शर्मा, अनीता मुख्य रूप से उपस्थित रही*