राधा रानी स्वरूप प्रतियोगिता के साथ मनाया राधा जन्मोत्सव
शहजादी मंडी स्थित सनातन धर्म मंदिर के प्रांगण में श्री नारायण सनातन सेवा समिति द्वारा आज राधा अष्टमी के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिनमें राधा कृष्ण का युगल नृत्य एवं राधा रानी स्वरूप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी सदस्याओं ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया।
संस्थापिका सिंधु राजेश गुप्ता,ने सभी देशवासियों को राधा अष्टमी की बधाई दी है
कोषाध्यक्ष अनीता सान्याल ने कार्यक्रम का संचालन किया।
विजयी प्रतिभागिओं में प्रथम राधा रानी, द्वितीय प्रिया गुप्ता, तृतीय शशि सक्सैना एवं
प्रोत्साहन पुरस्कार पूनम सिंह व
मेघना जसोरिया को मिला l
समयबद्धता का पुरस्कार माधुरी गुप्ता को मिला प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में रहीं मुख्य अतिथि के रूप में पधारीं नटरांजलि थियेटर आर्ट्स की डायरेक्टर अलका सिंह शर्मा। इस अवसर पर सोमवती गुप्ता, रेखा गुप्ता गुप्ता, सपना अग्रवाल, भारती सिंह, रंजना, कविता लक्ष्मी, कुसुम, माधुरी ,पूनम
सारिका, विजयालक्ष्मी, निर्मल, नीरजा, सुशीला, इंदिरा, पूनम, कांता ,राजेश्वरी, मीना, कुसुम गुप्ता आदि उपस्थित रहीं।