राधारानी के प्रिय व्यंजनों का प्रसाद लगाकार मनाया राधाष्टमी महोत्सव

Spread the love

 

राधारानी के प्रिय व्यंजनों का प्रसाद लगाकार मनाया राधाष्टमी महोत्सव

 

महाराजा ग्रसेन सेवा समिति लोहामंडी व श्रीअग्रवाल संघ ट्रस्ट द्वारा भक्ति भाव से मनाया राधा जी का जन्मोत्सव, वृंदावन के टटिया स्थान से लाई गई लाधा रानी की प्रिय प्रसादी

 

आगरा। श्रीराधा रानी के जन्मोत्सव पर उनके प्रिय व्यंजन दही, अरबी के व्यंजन और खीसरा का प्रसाद लगाया गया। मयूर नृत्य और महारास हुआ तो मानों मंदिर परिसर वृन्दावन धाम बन गया। राधा-कृष्ण का पूजन कर भजनों में भक्ति के स्वर बिखरे तो हर श्रद्धालु भक्ति के सरोवर में डुबकी लगाता नजर आया। राधाष्टमी के उपलक्ष्य में आज महाराजा अग्रसेन सेवा समिति लोहामंडी व श्री अग्रवाल संघ ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में राधा रानी का पावन जन्मोत्सव चिन्ताहरण मंदिर, जयपुर हाउस में श्रद्धा भाव के साथ आयोजित किया गया।

सभी सदस्यों राधा कृष्ण का पूजन किया। प्रातः विशेष रूप से वृन्दावन के टटिया स्थान से (एससी अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, हर्षित ग्रवाल द्वारा लायी गई) राधा रानी की प्रिय प्रसादी (दही, अरबी के व्यंजन और खीसरा) को लाकर भक्तों में बांटा गया। इससे पूर्व राधारानी का पंचामृत से अभिषेक कर उन्हें श्रंगारित किया गया। पुष्पों से सजाया गया। मंदिर परिसर को भी सतरंगी फूलों व रोशनी से सजाया गया। प्रसादी वितरण के दौरान राधा रानी की भक्ति में पुष्पा अग्रवाल सहित अनेक भक्तजन लीन नजर आए। डॉ वीडी अग्रवाल के अनुसार, वृंदावन से मंगाए गए इस विशेष प्रसाद ने उन्हें राधा रानी के दिव्य प्रेम और आशीर्वाद से जोड़ने का अनुभव दिया। संचालन और आयोजन श्री अग्रवाल संघ ट्रस्ट के प्रयासों की सराहना करते हुए, सभी उपस्थित भक्तजन भावविभोर होकर राधा रानी के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट करते रहे। इस अवसर पर मुख्य रूप से अध्यक्ष मुकुल गर्ग का अध्यक्ष अनुराग मित्तल, पुष्पा अग्रवाल रेखा निकिता करिश्मा अग्रवाल पिंकी सिंहल घनश्याम अनिल वर्मा महावीर मंगल सुरेश चंद गर्ग ओम स्वरूप गर्ग रीना सिंहल डॉ दीपक अग्रवाल सिंपल, डॉ अंशुल अग्रवाल, रजनी अग्रवाल, रेनु गुप्ता आदि उपस्थित थीं।

4 thoughts on “राधारानी के प्रिय व्यंजनों का प्रसाद लगाकार मनाया राधाष्टमी महोत्सव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *