कूटू का आटा बनाने और बेचने वाले प्रतिष्ठानों पर छापेमारी आधा दर्जन से ज्यादा प्रतिष्ठानों पर एफएसडीए की कार्रवाई 

Spread the love

 

आगरा। कुटू के आटे से फूड प्वाइजनिंग का मामला,

करीब 100 मरीजों के भर्ती होने के बाद एफएसडीए की छापेमारी

कूटू का आटा बनाने और बेचने वाले प्रतिष्ठानों पर छापेमारी

आधा दर्जन से ज्यादा प्रतिष्ठानों पर एफएसडीए की कार्रवाई

बंसल ग्रह उद्योग से करीब 500 किलो कूटू का आटा सीज

सीज कूटू के आटे की 74,850 अनुमानित कीमत

अन्य प्रतिष्ठानों से भी कूटू के आटे के साथ अन्य खाद्य पदार्थों के लिए नमूने

कई प्रतिष्ठानों ने छापेमारी से पहले छुपा दिए कूटू के आटे के पैकेट

कूटू का आटा खाने से जन्माष्टमी व्रत रखने वाले हुए थे बीमार

एसएन मेडिकल कॉलेज में 98 मरीज भर्ती-सीएमओ,

92 मरीज आगरा के 6 मरीज मथुरा के है भर्ती,

एसएन मेडिकल में सभी का चल रहा है इलाज,

निजी अस्पताल और जिला अस्पताल में भी चल रहा है इलाज,

सीएमओ डाक्टर अरुण श्रीवास्तव खुद कर रहे है मॉनिटर,

सबसे अधिक मरीज एसएन मेडिकल कॉलेज में है भर्ती

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *