उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड के अध्यक्ष पद पर श्री राकेश गर्ग पहुंचे आगरा जोरदार हुआ स्वागत

Spread the love

 

उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड के अध्यक्ष पद पर श्री राकेश गर्ग जी की नियुक्ति एवं पदभार ग्रहण करने के उपलक्ष्य में उनके प्रथम आगरा आगमन पर एक स्वागत समारोह एवं रोड शो कर आगरा पहुंचे

 

रोड शो का वरद वल्लभ गणपति मंदिर, छलेसर रोड (NRL पेट्रोल पंप) से शुरू होता हुआ

छलेसर, पीएनसी कोल्ड, शाहदरा, नवीन मंडी, गोयल हॉस्पिटल, रामबाग, वाटर वर्क्स चौराहा, बल्केश्वर चौराहा, शांति स्वीट (चांदनी चौक), तेजनगर चौराहा, कमला नगर पानी की टंकी, श्री राम चौक और अंत में सी ब्लॉक, कोठी नंबर C-27, कमला नगर, निजनिवास (श्री राकेश गर्ग जी) के यहाँ पर समापन हुआ।

वही कार्यकर्ताओं ने जगह जगह जोरदार स्वागत किया

इसी श्रंखला श्रेणी में संत शिरोमणि रविदास चैरिटेबल ट्रस्ट की संस्थापिका एवं अध्यक्ष का कार्य करनी सदस्य लघु उद्योग भारती एवं महिला उद्यमी सेल अध्यक्ष पल्लवी दास महाजन जी ने स्वागत किया।

और कह, कि महिला उद्यमियों को सशक्त बनाने में लघु उद्योग भारतीय संगठन बहुत मजबूती से कार्य कर रहा है सभी महिला उद्यमीको बढ़-चढ़कर आगे आना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *