समाज विज्ञान संस्थान आगरा विश्वविद्यालय के द्वारा निकाली गई महिला सशक्तिकरण पर रैली

Spread the love

समाज विज्ञान संस्थान आगरा विश्वविद्यालय के द्वारा निकाली गई महिला सशक्तिकरण पर रैली

आगरा।डॉ भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय के समाज विज्ञान संस्थान के एमएसडब्ल्यू के छात्रों के द्वारा बिचपुरी ब्लॉक के गांव मोहम्मद पुर मे अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिल सशक्तिकरण के ऊपर गांव के अंदर रैली का आयोजन किया गया जिसमें प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं और शिक्षकों ने भाग लिया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्य शिलांगना सिंह ने किया। रैली प्राथमिक विद्यालय से शुरू होकर पूरे गांव में घूमी और पूरा गांव ‘अबला नहीं तूफान है ये भारत की शान है’ और ‘फूल भी है चिंगारी है ये भारत की नारी है’ जैसे नारो से गूंज उठा।

उसके बाद समाज कार्य के छात्र छात्राओं द्वारा स्वच्छता अभियान और वृक्षारोपण अभियान चलाया और गांव के लोगों को स्वच्छता रखने और ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया ।

समाज कार्य की छात्रा दीपशिखा और कनिष्का ने बताया कि आज भी महिलाओं के बगैर समाज की कोई कल्पना नहीं की जा सकती है। समाज में महिलाओं का योगदान हो या फिर आर्थिक क्षेत्र में उनकी तरक्की वह हर क्षेत्र में पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही है। ऐसे में हर साल आठ मार्च को महिलाओं के हौसले को बढ़ाने के लिए, उनके देश और दुनिया की तरक्की में योगदान करने के लिए और उनकी सराहना करने के लिए महिला दिवस मनाया जाता है। पूरे देश और दुनिया में आज महिला दिवस को सेलिब्रेट किया जा रहा है।

छात्रा हर्षित,श्वेता और रिया ने बताया कि हम सभी को ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने चाहिए जिससे हमारे आस पास का वातावरण अच्छा रहता है बिना पेड़ के हमे ऑक्सीजन कहा से मिलेगी हमे उनको लगाने के साथ साथ उनकी देख भाल भी करनी चाहिए |

कार्यक्रम में ग्राम प्रधान प्यारे लाल,सुमित कुमार,आकाश शर्मा,आकाश सोलंकी, अंकित,संदीप, शिखर, आदि समाज कार्य के छात्र उपस्थित रहे ।