एग्जल कैफे में दुष्कर्म : स्कूल जाती छात्रा को कैफे में ले जाकर किया सामूहिक दुष्कर्म

Spread the love

आगरा।ताजनगरी में अभी तक होटल और स्टे होम गलत काम के लिए बदनाम थे। अब कैफे में इस तरह की घटना सामने आयी है। कैफे में घंटों के हिसाब से केबिन देने के मामले पहले भी सामने आए हैं। जहां पर युवक अपनी महिला मित्रों को लेकर आया करते हैं। संजय प्लेस में इस तरह के कैफे पर पूर्व में पुलिस छापा मारने की कार्रवाई कर चुकी है। पुलिस की छानबीन में पता चला कि सौदागर लाइन स्थित एक्जल कैफे में घटना हुई है। वहां के सीसीटीवी चेक किए तो खराब थे। कैफे में केबिन बने हुए हैं, जिन्हें घंटों के हिसाब से दिया जाता है, संचालक को नोटिस दिए जाने की जानकारी सामने आई है।

 

आपको बता दें परिचित के विश्वास पर उसके साथ कैफे गई युवती से परिचित और उसके दोस्तों ने सामूहिक दुष्कर्म कर डाला। यही नहीं, युवती की आपत्तिजनक वीडियो बनाने के बाद ब्लैकमेल करके रकम मांगी। रुपये देने से मना करने पर उसका वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित कर दिया। मामले में मुकदमा दर्जकर पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को जांच में कैफे के सीसीटीवी खराब मिला इस पर कैफे संचालक को नोटिस दिया गया है।

 

मामला सदर थाना क्षेत्र का है। युवती 11 नवंबर को कालेज जा रही थी। रास्ते में युवती को पहले से परिचित नगला जस्सा, सदर का यशपाल अपने मित्रों अरुण और प्रवीन के साथ मिला। यशपाल ने युवती को विश्वास में लेकर काफी पिलाने के बहाने सौदागर लाइन स्थित कैफे एग्जल में ले गया। वहां पर तीनों ने युवती से दुष्कर्म किया। आरोप है कि युवती की आपत्तिजनक वीडियो बना ली। इसके बाद यशपाल ने युवती से एक हजार रुपये मांगे। युवती के मना करने पर आरोपितों ने उसकी वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित कर दी।वीडियो की जानकारी होने पर स्वजन ने युवती से बात की तो उसने सामूहिक दुष्कर्म की जानकारी दी।

 

पीड़िता के पिता ने 14 नवंबर को सदर थाने में आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। पिता ने बताया कि घटना से बेटी दहशत में थी। इंस्पेक्टर सदर प्रदीप कुमार ने बताया, सौदागर लाइन स्थित एक्जल कैफे में घटना हुई है। कैफे में केबिन बने हुए हैं, जिन्हें घंटों के हिसाब से दिया जाता है। संचालक को नोटिस दिया गया है। छात्रा से पूछा तो उसने पूरी घटना की जानकारी दी, बताया कि प्रवीन, अरुण और यशपाल ने उसे कैफे में ले जाकर रेप किया। पुलिस ने सीसीटीवी की जांच की, लेकिन सीसीटीवी बंद मिले। थाना सदर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *