रिजर्व पुलिस लाइन्स में परेड के पश्चात किया गया बलवा ड्रिल का अभ्यास।
आगरा।पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट आगरा के निर्देशन व पुलिस उपायुक्त नगर जोन के नेतृत्व में आज पुलिस लाइन्स परेड ग्राउंड में साप्ताहिक परेड के पश्चात पुलिसकर्मियों को बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया।
इस दौरान एसीपी लाइन्स/हरीपर्वत, एसीपी सदर, एसीपी कोतवाली, एसीपी ताजसुरक्षा, एसीपी छत्ता द्वारा भी पुलिसकमियों को ब्रीफ किया गया।
इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य पुलिसकर्मियों की आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने की क्षमता को परखना और उनकी दक्षता में वृद्धि करना था। अभ्यास के दौरान पुलिसकर्मियों को बलवा की स्थिति में आवश्यक शस्त्र संचालन, बलवा कार्यवाही की तकनीकों, और सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
इस प्रशिक्षण में पुलिसकर्मियों को बलवा के दौरान टीम वर्क, अनुशासन, और तेजी से निर्णय लेने की महत्वता को समझाया गया।
अभ्यास ने पुलिस बल की त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए उनकी तैयारियों को और सुदृढ़ किया।