आगरा के शास्त्रीपुरम रेल ओवरब्रिज के पास कल दोपहर दर्दनाक हादसे में महिला और उसकी तीन साल की बच्ची की मौत हो गई है. ट्रक मौके से भाग निकला है. महिला अपने पिता के साथ बाइक पर अपनी ससुराल जा रही थी.
हादसा दोपहर दो बजे का हाइवे पर शास्त्रीपुरम रेल ओवरब्रिज के पास का है. गांव मुरेंडा सिकंदरा की रहने वाली विमला देवी अपनी तीन साल की बेटी हिमांशी के साथ रक्षाबंधन पर अपने मायके कुंडौल गई थी. आज वह अपने पिता केदार सिंह के साथ बाइक से ससुराल लौट रही थी. ट्रक ने इनकी बाइक में टक्कर मार दी जिसमें विमला और उसकी बेटी हिमांशी की मौत हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई.