आरपीएफ – आगरा किला द्वारा अवध एकसप्रेस से अपहरण करके ले जाइ जा रही एक नाबालिक लड़की की बरामदगी

Spread the love

आरपीएफ – आगरा किला द्वारा अवध एकसप्रेस से अपहरण करके ले जाइ जा रही एक नाबालिक लड़की की बरामदगी एवं अपहरण करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

आगरा। 14.10.2025 को समय लगभग 18:10 बजे *श्री संतोष कुमार, उप निरीक्षक, सिविल पुलिस थाना- तुर्कपट्टी, कुशीनगर द्वारा श्री प्रियव्रत दहिया, निरीक्षक/आरपीएफ /आगरा किला को कॉल करके सूचित* किया गया कि दिनांक – 07.10.2025 को एक *नाबालिक लड़की नाम – रागिनी गोड़ पुत्री प्रदीप कुमार गोड़, उम्र-16 वर्ष लगभग, निवासी- बड़वाकला, तुर्कपट्टी, जिला- कुशीनगर, उत्तर प्रदेश का अपहरण हुआ है, जिस परिपेक्ष्य में थाना- तुर्कपट्टी पर FIR No- 0291/2025, U/S- 137(2) BNS दिनांक-10.10.2025 को पंजीकृत है एवं नाबालिक लड़की के माता – पिता द्वारा* आरोपी – (1) रमतुलया मियां निवासी- तुर्कपट्टी, कुशीनगर (2) जमाल, निवासी- बरवाकला, कुशीनगर द्वारा अपहरण किया जाना बताया जा रहा है। उप निरीक्षक द्वारा बताया गया कि *आरोपी नाबालिक लड़की का अपहरण करके मुम्बई लेकर गए थे जिनको गिरफ्तार करने के लिए हमारी टीम के मुम्बई पहुँचते ही उक्त आरोपी नाबालिक लड़की को किसी ट्रेन से मुम्बई से लेकर आगरा कि ओर जा रहे हैं। जिनको ट्रेनों में खोजबीन कराने का आग्रह किया गया।*

 

• *कृत कार्यवाही* :-

 

सिविल पुलिस द्वारा दी गई सूचना के आधार पर निरीक्षक/आरपीएफ / आगरा किला द्वारा तत्काल *नाबालिक लड़की – रागिनी गोड़ कि बरामदगी एवं आरोपियों कि गिरफ़्तारी हेतु टीम गठित* करते हुए नाबालिक लड़की कि पहचान हेतु सिविल पुलिस से उसकी *फोटो / वीडियो प्राप्त करके अलग – अलग ट्रेनों में खोजबीन की गई एवं स्वयं निरीक्षक उपलब्ध स्टॉफ के साथ गाड़ी संख्या 19037 (अवध एक्स•) में फतेहपुर सिकरी से आगरा किला के मध्य खोजबीन / सर्च* किया गया जिस दौरान उक्त *गाड़ी के प्रथम सामान्य कोच में पीड़िता नाबालिक लड़की – रागिनी गोड़ एवं प्रकरण में नामजद आरोपी – 1. रमतुलया मियां, निवासी- तुर्कपट्टी, कुशीनगर को संदिग्ध अवस्था में पाए जाने पर गाड़ी से उतारकर आरपीएफ पोस्ट – आगरा किला पर लाकर प्राथमिक पूछताछ की गई एवं सही पहचान / पुष्टि होने पर प्रभारी निरीक्षक, सिविल पुलिस थाना- तुर्कपट्टी, कुशीनगर को पीड़िता की बरामदगी एवं प्रकरण में नामजद आरोपी 1. रमतुलया मियां की गिरफ्तारी के परिपेक्षय में सूचित किया गया*।

 

जिसके पश्चात आज *दिनांक 15.10.2025 को श्री संतोष कुमार, उप निरीक्षक, पुलिस थाना- तुर्कपट्टी,* कुशीनगर, कांस्टेबल- योगेन्द्र कुमार, *पीड़िता के चाचा जी श्री राहुल गोड़ आरपीएफ पोस्ट – आगरा किला पर उपस्थित हुए पीड़िता द्वारा भी अपने चाचा जी की पहचान कर सही बताने एवं उनके साथ अपने घर जाने के लिए सहमत होने पर सहकुशल पूर्ण स्वस्थ हालत में सुपुर्द किया गया*, प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही श्री संतोष कुमार, उप निरीक्षक, पुलिस थाना- तुर्कपट्टी, कुशीनगर द्वारा अमल में लाई जाएगी ।। पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण को लव- जेहाद की दृष्टि से भी जाँच की जा रही है!!

 

• *नाबालिक लड़की की बरामदगी / आरोपी की गिरफ़्तारी करने वाले स्टॉफ का विवरण*

 

1. प्रियव्रत दहिया – निरीक्षक/आरपीएफ/आगरा किला

2. सुषमा – महिला हेड कांस्टेबल/आरपीएफ/आगरा किला

3. मुनेश मीना – कांस्टेबल /आरपीएफ/आगरा किला