आगरा।रुक्मणी महिला समिति की तरफ से एक जरूरतमंद परिवार को उनकी बिटिया की शादी में पूर्ण सहयोग किया।
संस्था की अध्यक्ष मनोरमा गुप्ता ने एक गरीब असहाय परिवार की बेटी की शादी में सहयोग कर शादी समापन कराई,
उन्होंने बताया समिति सभी महिलाओं का पूर्ण सहयोग रहा जिससे एक गरीब परिवार की कन्या का विवाह सम्पन्न हुआ।
रुकमणि महिला समिति लगातार इस तहर के सामाजिक कार्यों में सहयोग करती रहती है,
बेटियां की शादी में सहयोग से कर कन्यादान से बड़ा कोई दान नहीं है, इसलिए लोगों से भी अपील की है कि इस तरह गरीब बेतिया6की शादी में लोग भी सहयोग करे,
समिति अध्यक्ष मनोरमा गुप्ता, कविता चौरसिया, अंजनी गर्ग, उमा शर्मा ,चंचल तिवारी, प्रीति चौरसिया, रतना राठौर, नबिता लोहिया, दीपा राठौर, बंदना तिवारी, काजल, मोनिका यादव, रीना सिंह, बिटिया गुनगुन की शादी में सभी बहनों ने सभी विवाह के सभी कार्यों में अपना सहयोग दिया।