डॉ नीलम तिवारी की स्मृति में संकल्प सेवा संस्था ने किया रक्तदान

Spread the love

 

डॉ नीलम तिवारी की स्मृति में संकल्प सेवा संस्था ने किया रक्तदान

आज संकल्प सेवा संस्था के तत्वाधान में साकेत कॉलोनी निवासी वरिष्ठ समाजसेविका डॉ नीलम तिवारी के मृत्योपरांत उनके जन्मदिन के अवसर पर उनकी स्मृति में एक स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन आगरा ब्लड सेंटर पर लगा कर श्रद्धाजंलि अर्पित की।

आगरा ब्लड सेंटर में हुए आज के रक्तदान शिविर में कुल 11 यूनिट रक्तदान हुआ।

इस अवसर पर संकल्प सेवा संस्था के अध्यक्ष ब्रजेश पंडित ने सभी रक्तदानियों को उनके द्वारा किये गए मानवता के प्रति समर्पित इस दान के लिए बधाई दी।एवं सभी से जीवन रक्षा के इस कार्य के लिए समर्पित होने के लिए अपील भी की।

शिविर में आगरा ब्लड बैंक के निदेशक इंद्रेश चौधरी के निर्देशन में विजय ठाकुर,नरेंद्र चाहर,राहुल आदि ने सहयोग किया।

शिविर में संकल्प सेवा संस्था के अध्यक्ष ब्रजेश पंडित,मनीश शर्मा,सोनम तिवारी,यश तिवारी,हरवीर सिंह,आशीष कुमार,विकास तिवारी आदि उपस्तिथ रहे।