*वीर मराठा ने किया चैम्पियन ट्रॉफी पर कब्ज़ा*
*वीर मराठा ने 74 रनो से गोल्ड केबीएन को हराकर फाइनल जीता*
सर्राफा स्वर्णकार व्यवसायिक कमेटी ने चांदी कारोबारियों के लिए टूर्नामेंट का आयोजन
आगरा। दुधिया रोशनी में बिचपुरी रोड स्थित अवंती बाई क्रिकेट स्टेडियम पर डे-नाइट सराफा क्रिकेट टूर्नामेंट में जमकर चौके-छक्को की बरसात हुई। सर्राफा स्वर्णकार व्यवसायिक कमेटी नमक मंडी की ओर से चांदी कारोबारियों के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया। इस सीरीज का फाइनल मैच गोल्ड केबीएन और वीर मराठा के बीच खेला गया। फ़ाइनल मैच का शुभारम्भ मुख्य अतिथि आईएएस संजीव त्यागी ने टॉस कराकर किया। जिसमे गोल्ड केबीएन टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया।
फाइनल मैच में वीर मराठा की ओर से बल्लेबाजी करने आये सोमनाथ 71 रन और चंदू पाटिल के 24 रन की शानदार बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 168 रन बनाये। जिसमे गोल्ड केबीएन की ओर से गेंदबाजी में नितिन वर्मा ने 3 व सचिन ने 2 विकेट लिए। दूसरी पारी में 169 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोल्ड केबीएन महज 16.3 ओवर में सभी विकट खो कर 94 रन बना पायी और ताश के पत्तो की तरह बिखर गयी। जिसमे सचिन व बोला के सर्वाधिक 12-12 रन का योगदान दिया। वीर मराठा की ओर से दीपक और सोमनाथ ने 2-2 विकेट लिए। जिसके साथ वीर मराठा ने 74 रन से फाइनल की ट्रॉफी अपने नाम की। पुरुष्कार वितरण के दौरान मेन ऑफ़ डा सीरीज सोमनाथ, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज संभव जैन, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज दीपक और सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षण के लिए चंदू पाटिल को सम्मानित किया गया। कमेंटेटर नरेंद्र शर्मा और स्कोरर दीपक रहे। वही दोनों टीमों को अध्यक्ष डॉ. धीरज वर्मा, महामंत्री कुमुद वर्मा ने विजेता ट्रॉफी व मैडल दिए। इस अवसर पर सुनील त्रिपाठी, मधुकर अरोरा, प्रशांत वर्मा, सहदेव वर्मा, यस सारस्वत, रानू ठाकुर आदि मौजूद रहे।