क्रीड़ा भारती आगरा खंदौली ब्लॉक द्वारा सरदार भगत सिंह ग्रुप ने कबड्डी खेल का आयोजन गांव सेमरा पर किया
जिसमें गांव-गांव से 18 टीमों ने भाग लिया प्रतियोगिता में क्रीड़ा भारती आगरा के विभाग संयोजक राजेश सिंह कुशवाहा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का आरंभ किया जिसमें विजेता टीम धौलपुर को ट्रॉफी, सर्टिफिकेट,नगद 5100 पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उपविजेता टीम पैसीई को ट्रॉफी सर्टिफिकेट ₹2100 नगद देकर पुरस्कार रूप देकर सम्मानित किया कबड्डी प्रतियोगिता में मैन ऑफ द मैच दिवाकर को
मैन ऑफ द सीरीज मनोज दिया गया और खिलाड़ियों को क्रीड़ा भारती के उद्देश्य और उनका लक्ष्य के बारे में बताया खिलाड़ियों को संदेश दिया की खेलों से निर्माण चरित्र का चरित्र से निर्माण राष्ट्र का
खिलाड़ी का योगदान हमेशा राष्ट्र के लिए रहा है क्रीड़ा भारती आगरा विभाग द्वारा श्यामसुंदर जी को खंदौली ब्लॉक का संयोजक नियुक्त किया गया
जिसमें क्रीड़ा भारती के क्रीड़ा केंद्र प्रमुख अमर सिंह राठौड़ और राहुल कुशवाहा जिला कार्यकारिणी सदस्य कैप्टन कोमल सिंह सोलंकी आदि लोग उपस्थित रहे