गुरुकुल किड्ज़ एकेडमी में सावन महोत्सव एवं हरियाली तीज का पर्व मनाया

आगरा। गुरुकुल किड्ज़ एकेडमी में सावन महोत्सव एवं हरियाली तीज का पर्व मनाया गया । कार्यक्रम का प्रारंभ मां वीणापाणी की वंदना व सरस्वती पूजन अर्चन करके हुआ।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती हेमलता जौहरी जी ने बताया कि हिन्दू संस्कृति में सावन एवं हरियाली तीज का अत्यंत महत्त्व है। इस महीने से हिन्दुओं की धार्मिक भावनाएं और आस्था जुड़ी होती हैं। धार्मिक ग्रंथों में बताया गया है कि सावन मास में ही देवता और असुरों द्वारा समुद्र मंथन किया गया था। जिसमें हलाहल विष विश भी निकला था। यह ऐसा विष था जिससे पूरे सृष्टि को सर्वनाश निश्चित था। इसलिए संसार के उत्थान के लिए भगवान शिव ने स्वयं उस विष को कंठ में धारण कर लिया था। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ – साथ संस्कारों का होना भी अनिवार्य है।
उप-प्रधानचार्या श्री मति राधा मिश्रा जी ने बताया कि एकेडमी में हरियाली तीज के उपलक्ष्य में ग्रीन-डे मनाया गया। इसमें ‘ग्रीन-थीम’ के अंतर्गत सभी विद्यार्थी हरे रंग की पोषाक पहन कर विद्यालय आए। यही नहीं कोई हरे रंग के पेड़, कोई फल तथा सब्जियों का रूप धारण करके आये। सभी ने मिलकर धूमधाम से हरियाली तीज के कार्यक्रम को मनाया। बच्चों ने फैंसी ड्रेस तथा नृत्य प्रस्तुत कर आज के आयोजन के आनंद लिया तथा अपने साथ तरह तरह के पौधे भी लेकर आये जिन्हें विद्यालय में लगाया गया।
संस्था के प्रबंधक श्री दिलीप जौहरी जी ने नई शिक्षा नीति पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति में प्राथमिक शिक्षा, हिंदी माध्यम अर्थात क्षेत्रीय भाषा या मातृभाषा में होने वाली है। उन्होंने अपना विषय रखते हुए कहा कि गत सात वर्ष से ये शिक्षा संस्थान चला रहे हैं। जिसमें पढ़ाई – लिखाई के अलावा संस्कारों पर विशेष महत्व दिया जाता है।
विद्धयार्थीयो के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए एकेडमी की श्रीमती दीप्ति शर्मा, श्रीमती नेहा सचदेव, सोनम शर्मा, मानवी कुशवाह, रश्मि, नीलम शर्मा, साक्षी दीक्षित, श्वेता सिंह एवं मुस्कान गोला आदि ने छात्र छात्रों को गुरुमंत्र दिए और उनको समझाया कि हमारे सबसे पहले गुरु हमारे माता पिता होते हैं और उसके बाद हमारे शिक्षक तो सभी बच्चो को अपने माता पिता और शिक्षकों का आदर करना चाहिए और उनकी आज्ञा का पालन करना चाहिए।
सभी नन्हे मुन्ने बच्चो ने गुरुमंत्रो को बहुत ही ध्यान से सुना और इस पावन अवसर पर अपने शिक्षकों के पैर छूकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर एकेडमी के मैनेजर श्री दिलीपजौहरी, श्री विनोद कुमार जौहरी तथा गौरव जौहरी भी उपस्थित रहे तथा उन्होंने आश्वासन दिया की वे बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार देने का प्रयत्न करेंगे जिससे की वे अपने जीवन में सफल बने और बताया की वे आगे भी इस तरह के कार्यकमो का आयोजन करते रहेंगे।


