लॉयंस क्लब प्रयास द्वारा जिला जेल की महिला कैदियों हेतु सेवा कार्य

Spread the love

महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रेरक पहल,

लॉयंस क्लब प्रयास द्वारा जिला जेल की महिला कैदियों हेतु सेवा कार्य

आगरा। लॉयंस क्लब प्रयास ने जिला कारागार में निरुद्ध 119 महिला बंदियों और उनके साथ रह रहे 10 बच्चों की सुविधा हेतु एक महत्वपूर्ण सेवा कार्य किया। क्लब अध्यक्ष अशु मित्तल के नेतृत्व में महिला कैदियों को दो एयर कूलर, दो वाटर कूलर, सेनेटरी वेंडिंग मशीन, 300 सेनेटरी नैपकिन के पैकेट और दैनिक उपयोग की अन्य आवश्यक वस्तुएं भेंट की गईं।

सेवा कार्य की सराहना करते हुए जेल अधीक्षक हरिओम शर्मा ने कहा कि ऐसे प्रयास महिला बंदियों के जीवन में सकारात्मकता लाते हैं और उन्हें आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा देते हैं। महिला बंदियों ने क्लब सदस्यों के स्वागत में ज्ञानवर्धक प्रस्तुति भी दी, जिसे शिक्षिका रितु गर्ग के मार्गदर्शन में तैयार किया गया था।

इस अवसर पर महिला बंदियों ने अपने कौशल विकास से संबंधित गतिविधियों का प्रदर्शन भी किया। कार्यक्रम में जेलर नागेश सिंह, प्रीति शर्मा और शालू संगल विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। क्लब की डॉ. परिणीता बंसल, मयूरी मित्तल, मीनाक्षी मोहन, रचना अग्रवाल, शीनू कोहली, मोनिका गोयल आदि सदस्य उपस्थित रहीं।