श्री हरि सत्संग महिला समिति का आयोजन बना भक्ति, लोक-संस्कृति और उल्लास का अनुपम संगम

Spread the love

सजी हरियाली तीज, सावन के मल्हार और बिहू नृत्य ने मोहा मन

 

श्री हरि सत्संग महिला समिति का आयोजन बना भक्ति, लोक-संस्कृति और उल्लास का अनुपम संगम

आगरा। जब सावन की फुहारों के संग भक्ति के सुर बिखरे हों, झूले पर सिया झूल रही हों, और रानी स्वरूप मंच पर दीप जला रही हों—ऐसे अनुपम दृश्य के साथ श्री हरि सत्संग महिला समिति का हरियाली तीज महोत्सव हर किसी के हृदय में आनंद और श्रद्धा का संचार कर गया।

गुरुवार को श्री हरि सत्संग महिला समिति द्वारा सिकंदरा-बोदला रोड स्थित डी-जेल रेस्टोरेंट में भव्य हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन उल्लासपूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत रानी सुनैना स्वरूप में अंजू राजेश अग्रवाल एवं रानी कौशल्या स्वरूप में कल्पना अजय अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई।

भक्ति भाव से ओतप्रोत “झूला धीरे झुलाओ सुकुमारी सिया को…” भजन को संगीता अग्रवाल और अंजू राजेश अग्रवाल ने स्वरबद्ध किया। शिव-पार्वती स्वरूप में पूजा बंसल और सोनिया गर्ग द्वारा प्रस्तुत भक्ति नृत्य ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

विशेष आकर्षण रही असम से आईं 40 बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत पारंपरिक बिहू नृत्य, जो इस समय समिति द्वारा भागवत कथा वाचन का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। उनके रंग-बिरंगे परिधानों और लयबद्ध नृत्य ने समूचे आयोजन को जीवंत बना दिया।

कार्यक्रम का संचालन सोनिया गर्ग ने किया, जबकि निशा मंगल द्वारा आयोजित मनोरंजक खेलों ने सभी को आनंदित किया।

अतिथियों का स्वागत समिति की अध्यक्ष अंशु अग्रवाल, महासचिव रुचि अग्रवाल और कोषाध्यक्ष मीनू त्यागी ने किया।

इस अवसर पर डॉ. मंजू गुप्ता, मधु गोयल, रश्मि अग्रवाल, किरण शर्मा, रश्मि अग्रवाल आदि उपस्थित रहीं।

श्री हरि सत्संग समिति के अध्यक्ष भगवान दास अग्रवाल, महासचिव उमेश बंसल, संयोजक संजय गोयल और सह कोषाध्यक्ष संजय मित्तल ने व्यवस्था संभाली।