श्री माथुर चतुर्वेदी सभा आगरा (रजि) और महिला प्रकोष्ठ ने अपने सभी बंधु बांधवों के साथ सपरिवार बटेश्वर–तालगांव-होलीपुरा भदावर सह -बंधु ममत्व यात्रा का आयोजन 26/01/2025 रविवार को किया. 125+ बंधु बांधवो के साथ सपरिवार 2 बसों 3 कारो मे यात्रा के दौरान हंसी ठहाके संग अंताक्षरी खेलते गाते ढोलक बजाते नव वर्षारम्भ हुआ.हमारा उद्देश्य समाज की सनातनी परम्पराओं को सहेजना और अपनी विरासत और जड़ें मजबूत करना था. सुबह की पहली गरम गरम चाय (फीकी/मीठी) कुकीज़ मठरी से लेकर बस मे प्रदान की गई स्वागत किट में नाश्ता,फल, पानी बटेश्वर में सह -पूजा ,आरती की व्यवस्था ,सभी के लिए नौका विहार,
तालगांव मे सुस्वादु चौबे स्वाद ग्रन्थि को सन्तुष्ट करता दोपहर का भोजन ,होलीपुरा मे गुफा वाले स्वामी महाराज की संध्या आरती भोग प्रसादी के पश्चात धर्मशाला में शाम की चाय समोसे मठरी का नाश्ता,रात की बियारू (रात्रिभोज)शमशाबाद रोड पर कर सबका मन आह्लादित हो गया .दो अलग-अलग स्थानों सिकंदरा और बल्केश्वर से बसें शुरू की गई थी भोजन के बाद समस्त बंधुओ को जहां से लिया गया वही ड्रॉप करके यात्रा संपूर्ण हुइ।. सभी अति उत्साह मे और गद गद थे.पिकनिक के बाद आ रहे संदेश और तस्वीरें,सफलता का प्रत्यक्ष प्रमाण दे रही हैं।