श्री राधा रानी जुगल सरकार( झूलन उत्सव)
धूमधाम से मनाया
आगरा श्री राजेश्वर महादेव मंदिर शमशाबाद रोड आगरा पर
बाबा के अभिषेक के साथ हवन पूजा अर्चना सभी बाबा के भक्तो द्वारा एवम ब्रज के रसिक संगीतकार बलवीर सिंह बल्लो ने संगीतमय सुंदर काण्ड पाठ किया ।पाठ के साथ राधा कृष्ण जुगल सरकार का झूलन उत्सव बडी ही धूम धाम से नाचते सभी भक्तो ने मनाया भव्य फूलो से सजे हिंडोले में श्री राधा कृष्ण जुगल सरकार को भक्तो ने बारी बारी से झूला झूलाकर आनंद लिया। राधा रानी की जय जय कार के साथ उत्सव मनाया कार्यक्रम में दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के पंडित योगेश भारद्वाज छोटे गुरु जी का सम्मान सत्कार किया गया
सभी दूर दराज से आए भक्तो का श्रीमद् भागवत आचार्य पंडित गरिमा किशोरी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया
सभी ने भोग प्रसादी भंडारे का प्रसाद पाकर प्रभु की जय जयकार की
मुख्य रूप से योगेश भारद्वाज गुरुजी, सौरभ मिश्रा,श्याम भोजवानी, सौरभ शर्मा, अमरलाल खोरैजा,प्रदीप वनवारी,गौरव शर्मा, ऋषभ अग्रवाल, गिरीश पुंडीर,आशीष दीक्षित, अजय शर्मा, मधु मिश्रा, आरती शर्मा, सुधा शर्मा, चांदनी भोजवानी, मनीषा शर्मा,अदिति मिश्रा आदि
समस्त भक्तगण