कलश यात्रा से श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ का हुआ शुभारंभ

आगरा।शहीद नगर स्तिथ श्री राधाकृष्ण मंदिर में 9 दिवसीय श्रीमद्भागवत का शुभारंभ आचार्य बृजकिशोर वशिष्ठ के निर्देशन में मुख्य यजमान महेश शर्मा एवं रेखा शर्मा द्वारा वेदी पूजन के उपरांत भव्य मंगल कलश यात्रा निकाली गई।
कलश यात्रा में मुख्य यजमान भागवत ग्रंथ को शिरोधार्य कर नंगे पैर चल रहे थे साथ ही दर्जनों महिलाएं पीत वस्त्रोँ को धारण कर मंगल कलश शिरोधार्य कर उत्साहपूर्वक सम्मिलित थीं।
बैंड बाजों द्वारा मधुर मंगलमय धुनें बजाई जा रहीं थीं।
कलश यात्रा के समापन पर सभी श्रद्धालुओं द्वारा नृत्य कर ईश आराधना में अपने आप को समर्पित किया।
कथा संयोजक दिव्या पांडेय ने बताया कि आज से 9 दिवसीय संगीतमय ज्ञानामृत में आचार्य जी धुंधकारी की कथा सुनाई जाएगी एवं कल से दोपहर 12 बजे से लगातार भागवत रसपान कराया जाएगा।
भागवत कथा में,भगवान श्रीकृष्ण की स्तुति में भजन
रासलीला: कार्यक्रम में रासलीला का आयोजन भी किया जाएगा,
जिसमें भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का अभिनय होगा।
कथा में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिनमें स्थानीय कलाकारों की झाकियां मुख्य रहेंगे।
भागवत कथा सम्पन्न होने पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा।
कलश यात्रा में जागृति लवानिया , अभिषेक शर्मा , अंजू शर्मा ,कुसुमलता शर्मा आदि ने उपस्थित रहकर पुण्य लाभ प्राप्त किया


