सेंट फेलिक्स नर्सरी स्कूल में नेशनल स्पोर्ट्स डे पर स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

आगरा। सेंट फेलिक्स नर्सरी स्कूल, आगरा में नेशनल स्पोर्ट्स डे के अवसर पर आगरा काउंसिल फॉर स्पोर्ट्स एंड एजुकेशन, आशीष स्पोर्ट्स अकादमी और आगरा रोलर स्केटिंग वेलफेयर एसोसिएशन के संयुक्त प्रयास से स्केटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इस प्रतियोगिता में 3 से 10 साल के लगभग 240 बच्चों ने हिस्सा लिया। शानदार प्रतिस्पर्धा में 108 बच्चों को गोल्ड मेडल, 80 बच्चों को सिल्वर मेडल और शेष बच्चों को ब्रॉन्ज मेडल तथा पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।
मुख्य अतिथि रेवरेन्ड फादर लुईस जेस (प्रिंसिपल), मनोज शर्मा (महासचिव, एआरएसडब्ल्यूए) और अजय यादव ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। आयोजन समिति के प्रमुख डॉ. आशीष सिंघल, कोषाध्यक्ष मुदित कुशवाहा, सलाहकार रोहित राजपूत एवं अन्य सदस्य सौम्या, कशिश, तुषार ठाकुर, मनीष चौहान, केशव बघेल, शिव शंकर यादव, प्रशांत शर्मा, मनोज तोमर, सौरभ आदि उपस्थित रहे। सभी कोच और अधिकारियों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर आशीष स्पोर्ट्स अकादमी की तीसरी यूनिट, फतेहाबाद का भी उद्घाटन किया गया। डॉ अशीष सिंघल ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों में खेल-कूद और फिटनेस की आदतें विकसित करने के लिए महत्वपूर्ण हैं। विशेष रूप से स्केटिंग जैसे खेल से बच्चों में संतुलन, सहनशक्ति और फुर्तीला बनने की क्षमता का विकास होता है।


