सोल फैक्ट्री के मालिक की गला रेतकर हत्या
आगरा में सोल फैक्ट्री के मालिक के मर्डर की खबर आ रही है, सोमवार सुबह काम पर पहुंचे कारीगरों ने देखा कि फैक्ट्री मालिक संजीव गुप्ता मृत अवस्था में अपने ऑफिस में पड़े थे। बताया जा रहा है कि संजीव गुप्ता का अपने पार्टनर से विवाद चल रहा था, डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय के साथ पुलिस टीम पहुंची है। थाना सिकंदरा के यूपीएसआईडीसी में संजीव गुप्ता की सोल की फैक्ट्री है। पिछले दो-ढाई साल से एसबी पोलीमर्स नाम से फैक्ट्री चल रही थी, संजीव फिरोजाबाद के रहने वाले हैं।
शनिवार-रविवार ही अपने घर जाते थे, पूरा हफ्ता यहीं फैक्ट्री में ही रहते थे। रविवार रात किसी वजह से वे फैक्ट्री में ही रूक गए थे। सोमवार सुबह काम पर पहुंचे कारीगरों ने देखा कि वे अपने ऑफिस में मृत पड़े हैं। उनके गले पर एक इंच गहरा घाव है। परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है
फेक्ट्री संचालक की हत्या से फैली सनसनी,
फेक्ट्री संचालक संजीव गुप्ता रात को रुके थे फेक्ट्री,
फेक्ट्री के अंदर ऑफिस में मिला शव ,गर्दन पर चोट के निशान,
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ,
एसबी पोलिमर्स के संचालक थे संजीव गुप्ता,
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले भेजा पोस्टमार्टम
आगरा थाना सिकंदरा क्षेत्र के इंस्ट्रियल क्षेत्र का मामला