विद्यार्थी परिषद आगरा महानगर द्वारा नगर खेल कुंभ की शुरूआत पर बास्केटबॉल प्रतियोगिता का किया आयोजन युवाओं ने दिखाया दम
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,आगरा महानगर द्वारा नगर खेल कुंभ का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद परिसर में बास्केट बॉल प्रतियोगिता के साथ हुआ।
कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ प्रांत उपाध्यक्ष डॉ तेजवंत सिंह,मुख्य अतिथि डॉ यादवेंद्र शर्मा प्रांत संगठन मंत्री श्री अंशुल श्रीवास्तव विश्विद्यालय खेल निदेशक डॉ अखिलेश सक्सेना जी द्वारा खिलाड़ियों से परिचय कर किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रांत उपाध्यक्ष डॉ तेजवंत सिंह ने कहा विद्यार्थी परिषद का सदैव छात्रों के मध्य अपने रचनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज करवाता है। ये नगर खेल कुंभ का आयोजन संपूर्ण देश में 17 से 21 जनवरी तक किया जा रहा है जिसमें की भारत के पारंपरिक खेलों को भीमुख्य धारा से जुड़ा जऔर विद्यार्थी परिषद का उद्देश्य अधिक से अधिक प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है साथ ही ये एक अनूठा प्रयास है जो आगे आने वाले समय ऐसे परिणाम देगा जिससे देश को लाभ मिलेगा ऐसी हमारी आशाएं है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाज सेवी डॉ यादवेंद्र शर्मा ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं के चलते हमारे युवाओं को एक बेहतर मंच मिलता है जिससे वे अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर पाते हैं। आज भारत के खिलाड़ी ओलिंपिक में भी स्वर्ण पदक भी जीत रहे हैं उसका प्रमुख कारण है हमारे आज के वातावरण में निरंतर खेलो को प्रोत्साहन मिलना ये नगर खेल कुंभ एक अच्छा प्रयास है इस प्रयास के लिए विद्यार्थी परिषद को ढेरों शुभकामनाएं और ऐसी आशा है कि हमारे इन मंचों के माध्यम से देश को बेहतर खिलाड़ी मिलते रहेंगे।
बास्केटबॉल प्रतियोगिता की संयोजक दीक्षा चौधरी ने कहा आज के इस प्रतियोगिता में कुल 9 टीमों में प्रतिभाग किया है विजेता टीम को 4100 रुपए की इनामी राशि एवं उपविजेता टीम को 2100 रुपए की नगद राशि प्रदान की जाएगी।
इस नगर खेल कुंभ के माध्यम से विद्यार्थी परिषद का उद्देश्य हमारे आस पास में छिपी हुई प्रतिभाओं की खोज करना है साथ ही उन्हें एक मंच प्रदान
जिससे आगामी समय में स्पोर्ट्स के क्षेत्र का भी बेहतर रूप से विकास हो सके ।
बास्केट बॉल प्रतियोगिता में कुल 9 टीमों ने प्रतिभाग किया सभी मैच नॉक आउट रहे पहले सेमीफाइनल में मैच में स्टेडियम बी ने आर बी एस कॉलेज को 53-38 के अंतर से हराया
दूसरे सेमीफाइनल में स्टेडियम ए ने स्पार्टन क्लब को 40-19के अंतर से हराया।
फाइनल में स्टेडियम ए ने स्टेडियम बी को 35-29 के अंतर से हराया ।
निर्णायकों की भूमिका में एस.पी सिंह,कन्हैया पाठक, हिमांशु,पंकज आदि रहे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से महानगर संगठन मंत्री गौरव यादव, सुब्रत हरदेनिया ,सुमित शर्मा,शिवांग खंडेलवाल,हर्ष चौधरी,माही सिंह,अनन्या शर्मा,पीयूष त्रिपाठी ,प्रथम गोयल ,प्रांजल चंदेल,विवेक सिंह ,रचित यादव,आर्यन,शौर्य सिंह ,प्रतिपाल चाहर आदि उपस्थित रहे।