डॉ एमपीएस ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट्यूशंस के प्रबंधन विभाग के छात्रों ने किया सांची डेरी ग्वालियर का भ्रमण 

Spread the love

आगरा।डॉ एमपीएस ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट्यूशंस के प्रबंधन विभाग के छात्रों ने किया सांची डेरी ग्वालियर का भ्रमण छात्रों को व्यावहारिक व्यावसायिक दुनिया से परिचित कराने के उद्देश्य से, डॉ एमपीएस ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट्यूशंस आगरा ने एमबीए व बीबीए के 85 छात्रों के लिए एक औद्योगिक भ्रमण का आयोजन किया। इस औद्योगिक भ्रमण का उद्देश्य ऑटोमोटिव उद्योग की उत्पादन प्रक्रियाओं और गुणवत्ता नियंत्रण प्रणालियों का व्यावहारिक ज्ञान और अनुभव प्राप्त करना तथा कक्षा में सीखे गए सैद्धांतिक अवधारणाओं के व्यावहारिक अवलोकन के माध्यम से उद्योग की कार्यप्रणाली की वास्तविक दुनिया की समझ प्रदान करने के साथ छात्रों को संभावित कैरियर विकल्पों का पता लगाने में सहायता करना व पेशेवर नेटवर्क बनाना सिखाना था।

संस्थान के चेयरपर्सन स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि

उद्योग भ्रमण से छात्रों को उद्योग और गुणवत्ता प्रणाली संचालन के बारे में बहुमूल्य जानकारी प्राप्त होती है। भ्रमण के दौरान, छात्रों ने विभिन्न उद्योगों के लिए एक संरचित दृष्टिकोण के महत्व, सफल परिवर्तन प्रबंधन में सहयोग और संचार की भूमिका और कार्यस्थल में विविधता और समावेशन के महत्व के बारे में सीखते हैं।

अकादमिक निदेशक डॉ विक्रांत शास्त्री ने कहा कि

उद्योग भ्रमण छात्रों के लिए एक मूल्यवान अनुभव रहा। जिससे उन्हें देश की अग्रणी कंपनियों के उद्योगों और परिवर्तन प्रबंधन पहलों की बेहतर समझ प्राप्त हुई।

छात्र उद्योग भ्रमण का अवसर प्रदान करने के लिए प्रशासनिक निदेशक डॉ के गोयल ने सांची डेरी के सभी अधिकारियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।

विभागाध्यक्ष संजू कुमार व भूपेंद्र सिंह ने सभी व्यवस्थाएं सफलता पूर्वक संभाली। सभी छात्रों ने इस शैक्षणिक भ्रमण से व्यावसायिक कौशल की बारीकियां सीखीं।

इस अवसर पर प्रबंधन विभाग के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा।