डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थी बने उपविजेता

ताज कप फाउंडेशन आगरा के सौजन्य से आयोजित तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता में डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय के नाम को गौरवान्वित किया। वॉलीबॉल अंडर-19 बालिका वर्ग तथा योग प्रतियोगिता में विद्यालय ने उपविजेता स्थान प्राप्त किया।
इस प्रतियोगिता में 40 से अधिक विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। ताज कप फाउंडेशन की ओर से विजयी विद्यार्थियों को ट्रॉफी, प्रमाण-पत्र और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
विद्यालय के अध्यक्ष स्क्वाड्रन लीडर ए के सिंह ने विद्यार्थियों की इस सफलता पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि जीवन के हर क्षेत्र में सफलता वही लोग प्राप्त करते हैं जो निरंतर परिश्रम और लगन से आगे बढ़ते हैं। खेल हमें हार और जीत दोनों को समान भाव से स्वीकार करना सिखाते हैं। आज की युवा पीढ़ी को शिक्षा के साथ-साथ खेलों और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में भी सक्रिय रहना चाहिए। जो विद्यार्थी मैदान में संघर्ष करना सीख लेते हैं वे जीवन की किसी भी चुनौती से घबराते नहीं। आज के विजेता कल के समाज निर्माता हैं और हमारी जिम्मेदारी है कि हम उन्हें उचित मार्गदर्शन और प्रोत्साहन दें। मुझे विश्वास है कि हमारे ये विद्यार्थी आने वाले समय में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी विद्यालय और देश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने विद्यार्थियों को संदेश दिया कि देश की तरक्की के लिए आवश्यक है कि नई पीढ़ी मजबूत इच्छाशक्ति, नैतिक मूल्यों और अनुशासन का पालन करे। जब युवा खेलों, शिक्षा और संस्कृति तीनों में संतुलन बनाते हैं तभी भारत विश्व में अपना स्वर्णिम स्थान प्राप्त कर सकता है।
प्रधानाचार्या राखी जैन ने विजयी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि विद्यार्थियों की लगन, परिश्रम और अनुशासन का परिणाम है। हमें गर्व है कि हमारे स्कूल के विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी उत्कृष्टता प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कोच सौम्या मिश्रा और डॉ. मुकेश राय के मार्गदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि उनकी मेहनत से ही यह सफलता संभव हुई है। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों ने भी विजयी टीम को हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।


