बिजली की खपत कम और कूलिंग ज्यादा देगा समरकूल

Spread the love

 

बिजली की खपत कम और कूलिंग ज्यादा देगा समरकूल

आगरा। भारत का पहला आईएसआई मार्क समरकूल कूलर ग्राहकों की हर सुविधा का खयाल रखता है। इसलिए बिजली की कम खपत में अधिक कूलिंग देने वाला है समरकूल कूलर। इसलिए भारतीय ग्राहकों की पसंद बनकर तेजी के साथ उभार रहा है। ग्राहकों के खयाल के साथ बिजली की खपत होने से स्वच्छ पर्यावरण का भी खयाल रखा जा रहा है। समरकूल होम एप्लीएंस लि. के सीएमडी संजीव कुमार गुप्ता ने यह बात होटल होली-डे-इन में समरकूल गोल्डन परिवार व आरके मार्केंटिंग द्वारा आयोजित डीलर मीट के दौरान कही।

कहा कि सस्ते कूलरों में बिजली की खपत अधिक होने से ग्राहक को चार गुना महंगे पड़ते हैं। इसलिए उपभोक्ताओं को समझदारी से काम लेना चाहिए। वहीं आरके मार्केटिंग के राकेश अग्रवाल ने कहा कि बेहतर क्वालिटी और वाजिव कीमत की वजह से सीजन के समय समरकूल कूलर की डिमांग इतनी अधिक रहती है कि डिमांग पूरी करना चुनौती बन जाता है। डीलरों को अभी से 50 प्रतिशत स्टॉक करने की सलाह दी। अन्यथा सीजन के समय में प्रोडक्ट का का मिलना मुश्किल हो जाता है। राहुल अग्रवाल ने बताया कि आज डीलर मीट में आगरा मण्डल के डीलर मौजूद रहे। ग्राहक की आवश्यकता के अनुसार 4 हजार से 20 हजार तक की रेंज में कूलर उपलब्ध हैं।