सदर बाजार में ताज कार्निवाल फेस्ट 2024 का हुआ शुभारम्भ

Spread the love

 

सदर बाजार में ताज कार्निवाल फेस्ट 2024 का हुआ शुभारम्भ।

 

*जनपद में 13 से 22 दिसम्बर तक चलेगा ताज कार्निवाल फेस्ट 2024*

 

*ताज कार्निवाल में देश दुनिया के आगन्तुकों को स्थानीय जीवन को नजदीक से समझने का मिलेगा मौका, टूरिज्म इंडस्ट्री सहित स्थानीय रोजगार का होगा लाभ।*

आगरा.13.12.2024/ आज मा0 विधायक डॉ जीएस धर्मेश जी मंडलायुक्त महोदया श्रीमती रितु माहेश्वरी जी, जिलाधिकारी श्री अरविंद मल्लप्पा बंगारी जी तथा कैंटोनमेंट के डीईओ द्वारा सदर बाजार, आगरा में ताज कार्निवाल फेस्ट 2024 का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

इस अवसर पर मंडलायुक्त महोदया श्रीमती रितु माहेश्वरी जी द्वारा अपने संबोधन में बताया गया कि जनपद आगरा ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों के लिए विश्वविख्यात है। यहां पर ताजमहल, आगरा किला तथा फतेहपुर सीकरी के अलावा अन्य ऐतिहासिक, धार्मिक स्थल मौजूद हैं।आगरा हिन्दू मुस्लिम जैन आदि कल्चर का समन्वय है,इन स्थलों पर प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। आगन्तुकों को रात्रि प्रवास,स्थानीय खान पान, कला-संस्कृति आदि से परिचित कराने के लिए विगत वर्ष से ताज महोत्सव से पूर्व ताज कार्निवल फेस्ट का आयोजन सदर बाजार में किया जा रहा है, यह आयोजन स्थानीय शिल्प,कला, व्यंजन,मनोरंजन को पहचान देने तथा स्थानीय रोजगार को बढ़ाने के दृष्टिगत 13 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक ताज कार्निवाल फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। मंडलायुक्त महोदया ने होटल इंडस्ट्री एसोसिएशन, सदर बाजार कमेटी आदि व्यापार,पर्यटन से जुड़ी संस्थाओं से अपील की कि जिला प्रशासन के साथ साथ वह भी वर्षपर्यंत कार्यक्रम आयोजन का विचार करें जिससे कि रात्रि प्रवास हेतु टूरिस्टों को आकर्षित किया जा सके। मंडलायुक्त महोदया ने पर्यटन के दृष्टिगत किए जा रहे विभिन्न बाजारों, पार्कों के सौंदर्यीकरण आदि पर भी विस्तार से प्रकाश डाला तथा पर्यटन विभाग सहित सभी संबंधित का आभार व्यक्त किया।

मा. विधायक डॉ जीएस धर्मेश जी ने अपने संबोधन में कहा कि ताज कार्निवल फेस्ट का उद्देश्य पर्यटकों के रात्रि प्रवास के साथ स्थानीय रोजगार, होटल इंडस्ट्री को बढ़ाना है इससे आगरा के पर्यटन में वृद्धि होगी।

कार्यक्रम में सभी अतिथियों को क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी द्वारा मोमेंटो देकर स्वागत किया तथा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

यह कार्निवाल फेस्ट 10 दिनों तक चलेगा जिसमें आगन्तुक, कला, शिल्प, संस्कृति से परिचित हो सकेंगे। पर्यटकों को आगरा की विशिष्ट अनुभव प्रदान करने के लिए झूले , बच्चों के लिए कठपुतली व मनोरंजन विभिन्न स्टॉल तथा खानपान आदि की दुकानों को सजाया गया है।

कार्यक्रम के शुभारंभ पर श्यामा श्याम रास लीला मंडल मथुरा द्वारा ब्रज लोक गीत, मयूर नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति दी गई। इस 10 दिवसीय ताज कार्निवल फेस्ट में सूफी नाइट, रॉक बैंड, बॉलीवुड नाइट, पंजाबी सॉन्ग जैसे मनोरंजन के विविधतापूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। ताज कार्निवल फेस्ट में इंडियन आइडियल व सारेगामापा फेम राशिद अली, प्रसिद्ध सूफी गायक अपूर्व, राहुल निवेरिया, दलजीत दिलबर तथा आल्हा गायक संग्राम सिंह तथा स्थानीय कलाकार अपने कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

उ0प्र0 पर्यटन के क्षेत्र में तेजी से विकास कर रहा है। राज्य सरकार द्वारा बेहतर कनेक्टिविटी एवं कानून व्यवस्था का वातावरण सृजित करने के कारण उ0प्र0 में देशी-विदेशी पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है।उ0प्र0 घरेलू पर्यटन के मामले में पहले स्थान पर है। विदेशी पर्यटकों के मामले में भी देश में प्रथम स्थान लाने के लिए पूरे प्रदेश में पर्यटन विभाग द्वारा अल्पज्ञात एवं ज्ञात पर्यटन स्थलों को नये सिरे से सजाया और संवारा जा रहा है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री अरविंद मल्लप्पा बंगारी, कैंटोनमेंट के डीईओ श्री दीपक मोहन, श्री राजेश गोयल,श्री सुधीर नारायण, श्री राजीव सक्सेना, श्री राकेश चौहान, श्री अरुण डंग, श्रीमती आशा कपूर, अमूल्य कक्कड़ सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *