ताज महोत्सव समिति ने अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का पोस्टर जारी कर आगरावासी काव्य-रसिकों को किया निमंत्रित

Spread the love

*आ रहे ओज एवं शौर्य के हिमालय डॉ. हरिओम पवार*

*सूरसदन में आज शाम उमड़ेगा देशभक्ति का ज्वार*

 

ताज महोत्सव समिति ने अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का पोस्टर जारी कर आगरावासी काव्य-रसिकों को किया निमंत्रित

 

*सभी को मिलेगा निशुल्क प्रवेश, कुर्सी के लिए ‘पहले आओ पहले पाओ’ की रहेगी व्यवस्था*

आगरा। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशन में आगरा विकास प्राधिकरण और पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित परंपरागत ताज महोत्सव ‘संस्कृति का महाकुंभ’ के अंतर्गत ताज महोत्सव समिति द्वारा 22 फरवरी, शनिवार की शाम 5:30 बजे से सूर सदन प्रेक्षागृह में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

शुक्रवार को भागीरथी देवी मार्ग पर खंदारी कैंपस के निकट राजा बलवंत एजुकेशन समिति सभागार में ताज महोत्सव समिति ने अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का पोस्टर जारी करते हुए आगरावासी काव्य-रसिकों को सहभागिता के लिए निमंत्रित किया।

इस कार्यक्रम के सूत्रधार व समन्वयक एडवोकेट अशोक चौबे (डीजीसी रेवेन्यू ) ने बताया कि कवि सम्मेलन में ओज एवं शौर्य के विश्वविख्यात शीर्ष कवि डॉ. हरिओम पवार, कवि सम्मेलनों के जाने माने मंच संचालक शशिकांत यादव, देश- दुनिया में आगरा का नाम रोशन करने वालीं सुमधुर कवयित्री डॉ. रुचि चतुर्वेदी, जाने-माने पैरोडीकार सुदीप भोला, अपनी विशिष्ट शैली और प्रतीकों से आनंदित करने वाले गजेंद्र प्रियांशु, चुटीले अंदाज के धनी शंभू शिखर, स्वयं श्रीवास्तव, राजेश अग्रवाल, सुमित ओरछा, मनु वैशाली, मुकेश मणिकांचन, डॉ. शुभम त्यागी, डॉ. आशुतोष त्रिपाठी, गौरव चौहान और डॉ. राहुल अवस्थी रसराज श्रंगार, वीर रस और हास्य रस सहित विभिन्न रसों की बारिश करेंगे।

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान द्वारा निराला पुरस्कार से सम्मानित आगरा के सुपरिचित कवि- गीतकार कुमार ललित भी पहली बार ताज महोत्सव के मंच पर अपनी सुकोमल काव्य- अनुभूतियों को अभिव्यक्त करेंगे।

डॉ. हरिनारायण चतुर्वेदी और अभिनव मौर्य ने आगरा वासियों से इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाने की अपील करते हुए बताया कि सूरसदन में सभी के लिए प्रवेश निशुल्क रहेगा। ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर सब लोगों को बैठने की सुविधा रहेगी।

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य, जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी, डीसीपी सिटी सूरज राय और पर्यटन विभाग व आगरा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों सहित तमाम गणमान्य लोगों की सहभागिता रहेगी।

पोस्टर रिलीज सेरेमनी में एडवोकेट अशोक चौबे (डीजीसी रेवेन्यू), पर्यटन विभाग से विशाल श्रीवास्तव, डॉ. रुचि चतुर्वेदी, अभिनव मौर्य, हरि नारायण चतुर्वेदी, ललित चतुर्वेदी, रेणुका डंग, पंकज गुप्ता, विकास भारद्वाज, आनंद राय, दीपक चतुर्वेदी, अजय शर्मा, ब्रजेश शर्मा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *