तारा चंद खंडेलवाल (कोयले वाले) मेमोरियल ट्रस्ट का हुआ शुभारंभ

Spread the love

तारा चंद खंडेलवाल (कोयले वाले) मेमोरियल ट्रस्ट का हुआ शुभारंभ

आगरा। ताजगंज स्थिति कुष्ठ आश्रम में आज ताराचंद खंडेलवाल (कोयले वाले) मेमोरियल ट्रस्ट का शुभारंभ मुख्य अतिथि राकेश चंद शुक्ला (उप सचिव सीएलसी नगर निगम)
द्वारा दीप प्रजालित कर किया गया।
ट्रस्ट के सचिव अनुज खंडेलवाल ने बताया आज कुष्ठ आश्रम ट्रस्ट की नींव रखी है, कुष्ठ आश्रम में कुष्ठ रोगियों के लिए गर्म कपड़े, भोजन कराया, सामाजिक कार्यों में सहयोग के साथ गरीब बच्चों की पढ़ाई, गौसेवा, गरीब कन्याओं की शादी में सहयोग करना ट्रस्ट के मुख्य कार्य होगे।
ट्रस्ट कार्यकारणी की भी हुई घोषणा जिसमें अध्यक्ष – शिप्रा खोलवाल
सचिव,अनुज खंडेलवाल
कोषाध्यक्ष – प्रहलाद खन्डेलवाल की जिम्मेदारी दी।
कार्यक्रम में विपुल खंडेलवाल, प्रवीण खन्डेलवाल, शशि खन्डेलवाल, पंकज बंसल, हेमेन्द्र चौधरी अमित मित्तल अध्यक्ष इंजीनियरिंग कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग आदि उपस्थित रहे।
आगरा से दीपक कुशवाह हिंदुस्तान वॉयस 18 की रिपोर्ट