आगरा।पीवीआर जनकल्याण सेवा समिति द्वारा पीवीआर पब्लिक स्कूल नयावास लोहा मंडी पर शिक्षक दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया।
मुख्य अतिथि रीना सिंह जी द्वारा सरस्वती के समक्ष माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया बच्चों ने अपने शिक्षकों के बारे में बताया संस्था की संस्थापिका प्रिया श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि के कुमकुम लगाकर वा पटका पहनाकर और उपहार देखकर सम्मान किया रीना सिंह जी द्वारा सभी अध्यापिकाओं को सम्मानित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रिया श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि व सभी सम्मानित अध्यापिकाओं व गणों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी पवन श्रीवास्तवअध्यक्ष कीर्ति सेवा समिति पूनम वर्मा सुनीता सिंह वैष्णवी झा कीर्ति सुरेंद्र साथी आदि संयुक्त रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहे