3 अक्टूबर से माँ चामुंडा देवी मंदिर राजा मंडी रेलवे स्टेशन पर आयोजित किया जायेगा 32वा विशाल मेला

Spread the love

3 अक्टूबर से माँ चामुंडा देवी मंदिर राजा मंडी रेलवे स्टेशन पर आयोजित किया जायेगा 32वा विशाल मेला

सभी शहरवासी परिवार सहित सादर आमंत्रित हैं : पोला भाई ग्रुप

 

आगरा। हर साल की भांति इस साल भी नवरात्रि के शुभ अवसर पर दैनिक यात्री व व्यापारी संघ पोलाभाई ग्रुप द्वारा मां चामुंडा देवी का 32वा विशाल मेला मां चामुंडा देवी मंदिर राजा मंडी रेलवे स्टेशन पर 3 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है, जो 13 अक्टूबर चलेगा। आज भूमि पूजन करके भव्य आयोजन का आगे का कार्य प्रारंभ किया गया।

 

इस शुभ अवसर पर दैनिक यात्री एवं व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय वर्मा उर्फ़ पोला भाई ने पत्रकार वार्ता में सभी देशवासियों को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए बताया कि मातारानी की कृपा से 32वा भव्य मेला मां चामुंडा देवी मंदिर राजा मंडी रेलवे स्टेशन पर 3 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है, जो 13 अक्टूबर चलेगा। इस भव्य मेले में हजारों श्रद्धालु आते हैं और आरती के बाद आशीर्वाद और प्रसाद ग्रहण करते हैं। मां चामुंडा देवी सभी श्रद्धालुओं की मनोकामना पूरी करती हैं। अतः आप अपना कीमती समय निकालकर मां चामुंडा देवी का आशीर्वाद और प्रसाद लेने और अपने छोटे भाई को आशीर्वाद देने जरूर आए। माँ चामुंडा देवी के 32वे भव्य मेले में सभी शहरवासी परिवार सहित सादर आमंत्रित हैं। इस मेले में माँ वैष्णो देवी की तरह गर्भ जून गुफा के दर्शन प्राप्त होंगे तथा सभी भक्त गर्भ जून गुफा के दर्शन करके माँ वैष्णो देवी के जैसा आनंद प्राप्त कर सकते हैं। सभी देशवासियों पर माता रानी की कृपा हमेशा बनी रहे। इस पुण्य कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेने वाले सभी सराहनीय सहयोगियों का बहुत – बहुत आभार। जय बाबा की। जय माता दी।

 

वहीं, इस सराहनीय कार्य में हेमंत प्रजापति, शरद चौहान, विक्रांत सिंह, मुरारी लाल गोयल, संतोष अग्रवाल , अमित पटेल,राजेश प्रजापति , कुंदनिका शर्मा,आशु जैन, पोला भाई ,पप्पू भाई अरविंद उपाध्याय, राजा शर्मा,राज ठाकुर, पंडित सचिनदीक्षित, मुकेश शर्मा, बीपी चौहान, हरिशंकर उपाध्याय, लालू भाई,निक्कू पंडित, राम मोहन शर्मा, हनी पंडित , यतिनचोपड़ा ,अभिषेक ,यश उपाध्याय देबू, उमेश ,सौरभ, टिल्लू ,नंदू आदि लोग उपस्थित रहे आदि कमेटी के सदस्यगण इस पुण्य कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *