मंडलायुक्त श्री शैलेन्द्र कुमार जी द्वारा उत्तरी बाईपास प्रारंभ करवानेे पर चैम्बर ने किया मंडलायुक्त का सम्मान।
2. मथुरा, खंदौली, सादाबाद, रामबाग आदि से होकर जाने वाले बड़े व भारी वाहनों को उत्तरी बाईपास से निकालने की चैम्बर ने की मांग।
3. शहर को वायु प्रदूषण, जाम व दुर्घटनाओं से मिलेगी निजात।
4. चैम्बर द्वारा चम्बल सफारी को प्रारम्भ करने, कीठमझील में गोल्फ कार्ट की व्यवस्था, शहीद स्मारक पर टिकट निःशुल्क करने एवं सूर सरोवर के पास वेलकम गेट लगवाने की कि गयी मांग।

आगरा। चैम्बर प्रतिनिधिमंडल चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल की अध्यक्षता में मंडलायुक्त श्री शैलेन्द्र कुमार जी के प्रयासों द्वारा उत्तरी बाईपास प्रारंभ करवानेे पर प्रतिनिधिमंडल द्वारा उनके कार्यालय में उनका स्वागत किया गया। चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल द्वारा बताया गया कि उत्तरी बाईपास हाईटेंशन की लाइन ऊँची न होने के कारण नार्दन बाईपास प्रारंभ नहीं हो सका था जिसके लिये चैम्बर द्वारा मंडलायुक्त, चेयरमैन भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, माननीय सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गड़करी जी चेयरमैन यूपीपीसीएल, उ0प्र0 मुख्यमंत्री, उ0प्र0 ऊर्जा मंत्री को पत्र भेजकर उक्त हाईटेंशन लाइन को ऊँचा कराकर यथाशीघ्र उत्तरी बाईपास प्रारंभ करावाने हेतु अनुरोध किया गया था। उक्त उत्तरी बाईपास प्रारंभ होने से शहर को जाम की समस्या से निजात मिल सकेगी।
चैम्बर प्रतिनिधिमंडल द्वारा मंडलायुक्त महोदय से अनुरोध किया गया कि मथुरा, खंदौली, सादाबाद, रामबाग आदि से होकर जाने वाले बड़े व भारी वाहनों को उत्तरी बाईपास से गुजरने हेतु निर्देशित किया जाये जिससे आगरा शहर में वायु प्रदूषण, जाम व दुर्घटनओं से पर्याप्त राहत प्राप्त हो सकेगी। यह उत्तरी बाईपास मथुरा, महावन, हाथरस, सादाबाद के शहजादपुर पौरी, पौरी चुरमुरा, रैपुरा जाट भधाया, कंजौली घाट, कनोरा बांगा, मुर्शिदाबाद बांगर, सराय सलवाहन, नेरा नगला गुखरौता, गुरखौली मिढ़ावली के क्षेत्रों को जोडेगा।
चैम्बर प्रतिनिधिमंडल द्वारा आगरा के विभिन्न विकास के मुद्दों पर मंडलायुक्त महोदय के साथ चर्चा की गयी। अवगत कराया गया।
चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष एवं जनसंपर्क प्रकोष्ठ के चेयरमैन मनीष अग्रवाल द्वारा चम्बल सफारी को शीघ्र प्रारम्भ करने, कीठमझील में गोल्फ कार्ट की व्यवस्था, शहीद स्मारक पर टिकट निःशुल्क करने एवं सूर सरोवर के पास वेलकम गेट लगवाने की मांग की मांग की गयी जिसमें आयुक्त महोदय द्वारा उन पर शीघ्र सकारात्मक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया।
प्रतिनिधिमंडल में चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल, उपाध्यक्ष विवेक जैन, पूर्व अध्यक्ष एवं नागरिक सुविधा प्रकोष्ठ के चेयरमैन सीताराम अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष मनीष अग्रवाल थे।


